Page Loader
लंदन: युवक ने लोगों पर तलवार से हमला किया, 1 बच्चे की मौत; कई घायल
लंदन में व्यक्ति ने तलवार से लोगों पर हमला किया (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

लंदन: युवक ने लोगों पर तलवार से हमला किया, 1 बच्चे की मौत; कई घायल

लेखन गजेंद्र
Apr 30, 2024
05:47 pm

क्या है खबर?

लंदन के पूर्वोत्तर इलाके में मंगलवार को एक बड़ी घटना सामने आई। यहां हैनॉल्ट क्षेत्र में ट्यूब स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। द टेलीग्राफ के मुताबिक, हमले में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हुए हैं। बच्चा उन 5 लोगों में शामिल था, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

हमला

पुलिस ने आतंकी घटना से किया इंकार

हमलावर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वह तलवार लेकर चलता दिख रहा है। घटना के बाद पुलिस ने ट्यूब स्टेशन को घेर लिया है। पुलिस ने इसे संदिग्ध आतंकी घटना मानने से इंकार किया है। घटना पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह चौंकाने वाली घटना है, ऐसी घटनाओं के लिए यहां कोई जगह नहीं है। उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना जताई। आरोपी हमलावर की उम्र 35 वर्ष है।

ट्विटर पोस्ट

सामने आया हमलावर का वीडियो