मेटा क्वेस्ट 3 बेहतरीन फीचर्स के साथ किया गया पेश, जानिए कितनी है कीमत
मेटा ने आज (27 सितंबर) कैलिफोर्निया स्थित मेनलो पार्क में 2 दिवसीय मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट का आयोजन किया है। इस इवेंट में कंपनी ने अपने मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट क्वेस्ट 3 को लॉन्च कर दिया है। क्वेस्ट 3 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (लगभग 41,500 रुपये) है, जबकि इसके 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 650 डॉलर (लगभग 54,000 रुपये) निर्धारित की गई है। इसकी बिक्री 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
मेटा क्वेस्ट 3 के फीचर्स
मेटा क्वेस्ट 3 हेडसेट बेहतर प्रदर्शन देने के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन XR2 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ जोड़ा गया है। इसमें 2,064×2,208 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक LCD डिस्प्ले दी गई है, जो क्वेस्ट 2 में मौजूद डिस्प्ले से बेहतर है। कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है।
मेटा क्वेस्ट 3 के अन्य फीचर्स
इसके साथ यूजर्स अपने घर में किसी फर्श पर गेम का आनंद ले सकते हैं। यूजर्स इन गेम्स को आसानी से खेल सके इसके लिए कंपनी में इस हेडसेट के साथ कंट्रोलर भी दिए हैं। यूजर्स को वर्चुअल रियलिटी (VR) का बेहतरीन अनुभव मिले इसके लिए कंपनी ने अपने नए हेडसेट में 2 बेहतरीन कैमरा सेंसर दिए हैं। सेंसर की मदद से यूजर्स अपने किसी इंस्टाग्राम रील्स या किसी फेसबुक पोस्ट को अपने दीवारों पर भी देख सकेंगे।
डबल टैप फीचर
यूजर्स आसानी से वर्चुअल और अपने वास्तविक व्यू में स्विच कर सके इसके लिए इसमें बेहतरीन सेंसर दिए गए हैं। हेडसेट के ऊपर जब यूजर 2 उंगलियों से 2 बार टैप करेंगे तब वह वर्चुअल से स्विच करके वास्तविक व्यू देख सकेंगे। इस हेडसेट को पेश करते हुए मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि नए हेडसेट पर दिसंबर के अंत तक X-बॉक्स के कई गेम्स भी मिलेंगे।