फेसबुक पर किस तरह बदल सकते हैं टेक्स्ट का फॉन्ट? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
एंड्राॅयड डिवाइस पर टेक्स्ट का आकार बढ़ाकर आप मेटा के फेसबुक ऐप पर पठनीयता और आपके ब्राउजिंग अनुभव बेहतर बना सकते हैं।
डायनामिक टेक्स्ट रिसाइजिंग फीचर आपको अपनी प्राथमिकताओं और डिवाइस सेटिंग्स के अनुसार ऐप में टेक्स्ट आकार को एडजेस्ट करने में सक्षम बनाता है। आप फोंट का आकार बढ़ाकर टेक्स्ट को आसानी से पढ़ सकते हैं।
आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में इस सुविधा का प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे करें।
शुरुआत
इस तरह करें शुरुआत
सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक ऐप में किसी की टेक्स्ट को बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
यह आमतौर पर या तो आपकी होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉअर के भीतर स्थित होता है। सेटिंग खोलने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको इसमें डिस्प्ले का विकल्प नजर आएगा, जिस पर टैप करना है।
यहां से आप विभिन्न डिस्प्ले-संबंधी सेटिंग्स को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।
बदलाव
इस तरह फॉन्ट में कर सकते हैं बदलाव
डिस्प्ले सेटिंग्स को खोलने के बाद आप 'फॉन्ट साइज एंड स्टाइल' में जाकर आप फॉन्ट का आकार बदलने के लिए स्लाइडर को खींच सकते हैं।
इसके अलावा आप फॉन्ट की स्टाइल बदल सकते हैं। ये बदलाव फेसबुक सहित पूरे सिस्टम पर तुरंत प्रभावी हो जाते हैं।
अगर, आपकी ऐप अपडेट रहेगी तो इसमें कोई परेशानी नहीं आती है। कट-ऑफ टेक्स्ट के लिए ऐप लेआउट सेटिंग्स या डेवलपर्स की सहायता ले सकते हैं।