मेटा बना रही नया जनरेटिव AI मॉडल, ChatGPT4 को टक्कर देने की तैयारी
क्या है खबर?
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक नए ओपन-सोर्स मॉडल के साथ जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI से आगे निकलना चाह रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा का आगामी मॉडल उसके जनरेटिव AI मॉडल Llama 2 और OpenAI के ChatGPT4 की तुलना में कई गुना अधिक शक्तिशाली होगा।
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने एक टीम गठित की है, जो नए मॉडल का निर्माण कर रही है।
उपलब्धता
अन्य कंपनियों के लिए उपलब्ध होगा यह मॉडल
आगामी जनरेटिव AI मॉडल अन्य कंपनियों के लिए भी उपलब्ध होगा, जो टेक्स्ट जेनरेशन, इमेज क्रिएशन और विश्लेषण के लिए AI सेवा बनाना चाहते हैं।
जुकरबर्ग मेटा को AI उद्योग में एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ हैं। इसके लिए वह अधिक ह्यूमन एक्सप्रेशन उत्पन्न करने में सक्षम AI मॉडल की अगली पीढ़ी के विकास में तेजी लाना चाहते हैं।
कंपनी आगामी मॉडल को अपने डाटा सेंटर नेटवर्क के भीतर प्रशिक्षित कर सकती है।
योजना
AI को लेकर मेटा की योजना
मेटा इंस्टाग्राम में जनरेटिव AI फीचर लॉन्च करने की भी योजना बना रही है, जो यूजर्स को सिम्बल के साथ इमेज को एडिट करने में सक्षम करेगा।
मैसेंजर और व्हाट्सऐप के लिए AI एजेंट डिजाइन किया जाएगा, जो यूजर्स के मनोरंजन और शिक्षा में सहयोग करेगा।
मेटा का नया AI मॉडल ChatGPT4 को टक्कर दे पाएगा या नहीं, यह देखा जाना बाकी है, क्योंकि मॉडल की शक्ति उस डाटा से निर्धारित होती है जिस पर उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है।