
ऐपल पर हुआ मुकदमा, ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के गलत विज्ञापन दिखाने का आरोप
क्या है खबर?
ऐपल को ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के गलत विज्ञापन के चलते मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी ने जून, 2024 में WWDC इवेंट के दौरान AI-संचालित सिरी का डेमो दिया था, जो आईफोन 16 सीरीज और अन्य डिवाइस में आने वाला था।
हालांकि, iOS 18.4 में इसे शामिल नहीं किया गया और इसकी रिलीज अनिश्चित समय के लिए टाल दी गई। इसके बावजूद, ऐपल ने अपने विज्ञापन जारी रखे, जिससे ग्राहकों को ठगा हुआ महसूस हुआ।
आरोप
उपभोक्ताओं को गुमराह करने का आरोप
मुकदमे में दावा किया गया है कि ऐपल ने जानबूझकर ऐसे सिरी फीचर दिखाए, जो वास्तव में उपलब्ध नहीं थे।
इससे लोगों को यह विश्वास हुआ कि आईफोन के लॉन्च पर ये AI फीचर काम करेंगे, जिससे उन्होंने अनावश्यक रूप से अपग्रेड किया।
बाद में, ऐपल ने सिरी अपडेट में देरी की पुष्टि की, लेकिन महीनों तक अपने प्रचार अभियान को जारी रखा। अब कंपनी पर जानबूझकर गैर-मौजूद कार्यक्षमता का विज्ञापन करने का आरोप है।
सिरी
2027 से पहले नहीं आएगा नया सिरी
इस मुकदमे से पहले ही खबर थी कि ऐपल के CEO टिम कुक सिरी की प्रगति से नाखुश हैं और AI टीम में बदलाव किए गए हैं।
अब विजन प्रो टीम के प्रमुख माइक रॉकवेल सिरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। सिरी को उन्नत करने के लिए ऐपल को ChatGPT जैसी थर्ड-पार्टी AI सेवाओं का सहारा लेना पड़ा।
नया सिरी अपडेट 2027 तक आने की संभावना नहीं है, क्योंकि यह iOS 20 के साथ ही लॉन्च हो सकता है।