
OpenAI पर व्यक्ति ने किया मुकदमा, ChatGPT ने उसे कहा था बच्चों का हत्यारा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के खिलाफ नॉर्वे के व्यक्ति ने मुकदमा किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ChatGPT ने उनके बारे में गलत जानकारी फैलाई, जिसमें उन्हें अपने बच्चों का हत्यारा बताया गया।
चैटबॉट ने लिखा कि उन्होंने 2 बच्चों की हत्या की और तीसरे की हत्या का प्रयास किया, जिसके कारण उन्हें 21 साल की जेल हुई।
उन्होंने कहा कि कोई भी इस झूठी जानकारी को सच मान सकता है, जिससे उनकी छवि को नुकसान हो सकता है।
आपत्ति
डाटा सुरक्षा संगठन ने जताई आपत्ति
नोयब नामक गोपनीयता संगठन ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि OpenAI ने यूरोपीय डाटा सुरक्षा कानून (GDPR) का उल्लंघन किया है।
संगठन का कहना है कि AI कंपनियां गलत जानकारी को छिपाने के बजाय उसे सुधारें।
नोयब ने नॉर्वेजियन डाटा सुरक्षा प्राधिकरण से मांग की है कि OpenAI को अपने सिस्टम में जरूरी सुधार करने का आदेश दिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की गलत जानकारी न फैले।
सफाई
OpenAI की सफाई और सुधार की बात
OpenAI ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वह ChatGPT की सटीकता बढ़ाने और गलत जानकारी को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।
कंपनी का कहना है कि उसने अपने नए अपडेट्स में AI को अधिक विश्वसनीय बनाने के प्रयास किए हैं।
OpenAI ने यह भी कहा कि वह अपने सुरक्षा उपायों को लगातार सुधार रही है और गलत सूचनाओं को रोकने के लिए अपने चैटबॉट के कार्यप्रणाली में बदलाव कर रही है।