
टेनसेंट ने लॉन्च किया T1 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
चीनी दिग्गज टेक कंपनी टेनसेंट ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) T1 रीजनिंग मॉडल काे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।
कंपनी ने बताया है कि एडवांस मॉडल तेजी से प्रतिक्रिया देने और टेक्स्ट दस्तावेजों को परिवर्तित करने की क्षमता प्रदान करता है।
इसके अलावा T1 सामग्री तर्क को स्पष्ट और टेक्स्ट को बेहतर रख सकता है और भ्रमित होने की दर बेहद कम है।
यह कम लागत और बेहतर क्षमता के साथ पेश किए डीपसीक मॉडल को टक्कर देगा।
खासियत
डीपसीक के R1 से बेहतर होने का दावा
टेनसेंट ने पहले अपने AI सहायक एप्लिकेशन युआनबाओ सहित प्लेटफाॅर्म्स के माध्यम से T1 का प्रीव्यू वर्जन जारी किया था।
आधिकारिक वर्जन टेनसेंट के टर्बो S फाउंडेशनल लैंग्वेज मॉडल से संचालित होगा, जिसे पिछले महीने के अंत में पेश किया गया था।
इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह प्रतिद्वंद्वी डीपसीक के R1 मॉडल की तुलना में प्रश्नों को जवाब तेजी से दे सकता है। इसके अलावा यह टेक्स्ट फॉर्मेटिंग को दुरुस्त रखता है।
निवेश
कंपनी ने AI में बढ़ाया निवेश
कंपनी की ओर से वीचैट पर किए पोस्ट में प्रकाशित एक चार्ट में T1 मॉडल की तुलना डीपसीक R1 से की गई थी।
इसमें दिखाया गया था कि कुछ ज्ञान और तर्क मानकों पर टेनसेंट का प्रदर्शन बेहतर रहा।
टेनसेंट ने हाल के महीनों में अपने AI निवेश को बढ़ाया है। उसने 2024 में पहले से ही इसमें खर्च बढ़ाने के बाद 2025 में पूंजीगत व्यय बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।