
मेटा कनेक्ट में देखने को मिल सकते हैं ये प्रोडक्ट और अपडेट, यहां देख पाएंगे इवेंट
क्या है खबर?
एक सप्ताह बाद 27 सितंबर को मेटा का कनेक्ट 2023 इवेंट लाइव होगा, जो 28 सितंबर तक चलेगा।
इस इवेंट की शुरुआत मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग द्वारा की जाएगी।
इसमें मेटा की तरफ से वर्चुअल और ऑग्युमेंटेड रियलिटी हेडसेट मेटा क्वेस्ट 3 से जुड़ी विस्तार से जानकारी मिलेगी।
इसके साथ ही मेटावर्स के बारे में अपडेट दिए जा सकते हैं। मेटा ने मेटावर्स का स्मार्टफोन वर्जन भी शुरू किया। वर्तमान में ऐप बीटा टेस्टिंग के करीब है।
क्वेस्ट
बताई जा सकती है क्वेस्ट 3 के रिलीज की तारीख
क्वेस्ट 3 से जुड़ी काफी जानकारी मेटा ने पहले से ही अपनी वेबसाइट में दी है, लेकिन इवेंट के दौरान इसके उपयोग आदि से जुड़ी और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
यह साफ है कि मेटा चाहती है कि उसके हेडसेट को वर्चुअल रियलिटी (VR) गेमिंग डिवाइस के अलावा संभावित ऑग्युमेंटेड रियलिटी (AR) प्रोडक्टिविटी डिवाइस के रूप में लोग देखना शुरू करें।
मेटा कनेक्ट में क्वेस्ट 3 की आधिकारिक रिलीज डेट से जुडी जानकारी भी मिल सकती है।
मेटा
AI पर भी होगा मेटा कनेक्ट का फोकस
मेटा का कहना है कि उसके इवेंट का एक और फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) होगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने इसे अपने सर्च इंजन और अन्य सर्विसेज में AI को तेजी से इंटीग्रेट किया है। गूगल भी इस दिशा में तेजी से प्रयास कर रही है।
ऐसे में मेटा की तरफ से भी इस क्षेत्र से जुड़े नए प्रयास देखने को मिलने की उम्मीद है।
मेटा कनेक्ट में मेटावर्स के भविष्य से जुड़ी जानकारी भी स्पष्ट हो जाएगी।
देखें
फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा इवेंट
कनेक्ट इवेंट में मेटा की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वर्चुअल रियलिटी (VR), मिक्स्ड रियलिटी (MR) या एक्सटेंडेट रियलिटी (XR) और ऑग्युमेंटेड रियलिटी (AR) से जुड़े नए टूल्स देखने को मिल सकते हैं।
मेटा के नए प्रयासों और खोजों से जुड़े इस इवेंट को मुफ्त में देखा जा सकता है।
मेटा कनेक्ट को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में इसे देखने के लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक कंपनियां हर साल अपने इवेंट आयोजित करती हैं, जिसके जरिए वो अपने प्रोडक्ट और सर्विस से जुड़ी जानकारी देती हैं।
बीते दिन (21 सितंबर) माइक्रोसॉफ्ट ने अपना सरफेस इवेंट आयोजित किया, वहीं 20 सितंबर को अमेजन ने डिवाइसेज एंड सर्विसेज इवेंट आयोजित किया, जिसमें उसने कई प्रोडक्ट पेश किए।
12 सितंबर को ऐपल ने वंडरलस्ट कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी कार्यक्रम के जरिए कंपनी ने आईफोन की नई सीरीज आईफोन 15 को पेश किया था।