
लंदन में ट्रक से कुचलकर भारतीय छात्रा की मौत, नीति आयोग में कर चुकी थीं काम
क्या है खबर?
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पिछले हफ्ते एक भारतीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
33 वर्षीय चेइस्ता कोचर साइकिल से अपने घर जा रही थीं, तभी एक ट्रेक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उनके परिवार उनके शव को भारत लाने की कोशिश में लगा हुआ है।
कोचर भारत के थिंक-टैंक नीति आयोग में भी काम कर चुकी थीं। वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से व्यवहार विज्ञान में PhD कर रही थीं।
दुर्घटना
19 मार्च को हुआ था हादसा
द लंदन इवनींग स्टैंडर्ड के अनुसार, 19 मार्च को शाम लगभग 8:30 बजे कोचर साइकिल से लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से घर लौट रही थीं, तभी कचरे के एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया।
हादसे के समय कोचर के पति प्रशांत उनसे थोड़े आगे ही थे और दुर्घटना के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस और पैरामेडिक्स भी तुरंत मौके पर पहुंचे और कोचर को आपातकालीन सेवाएं दीं। इसके बावजूद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव
कोचर के पिता बोले- हम सदमे में हैं
चेइस्ता कोचर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉ एसपी कोचर की बेटी थीं, जो सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक हैं।
एसपी कोचर ने ट्वीट कर बताया कि वे अभी भी लंदन में हैं और अपनी बेटी के शव को पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इससे हमें और उसके (कोचर के) दोस्तों को सदमा लगा है।'
उन्होंने एक लिंक साझा कर लोगों से कोचर से संबंधित यादें, तस्वीरें और वीडियो उस पर साझा करने को कहा है।
बयान
नीति आयोग के पूर्व CEO ने जताया कोचर के निधन पर शोक
नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने भी ट्वीट कर कोचर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा, 'चेइस्ता कोचर ने नीति आयोग में LIFE कार्यक्रम में मेरे साथ काम किया था... लंदन में साइकिलिंग करते समय उनकी एक भयानक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। वे प्रतिभाशाली, मेधावी और बहादुर थीं और हमेशा जीवन से भरपूर रहीं। बहुत जल्दी चली गईं। भगवान उनकी आत्मा का शांति दे।'
परिचय
कौन थीं चेइस्ता कोचर?
लंदन जाने से पहले कोचर हरियाणा के गुरुग्राम में रहती थीं और PhD करने के लिए पिछले साल सितंबर में ही लंदन गई थीं।
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी और शिकागो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई थी।
वह 2021 से 2023 तक नीति आयोग की भारत की राष्ट्रीय व्यवहार अंतर्दृष्टि इकाई में वरिष्ठ सलाहकार थीं।
पुलिस के अनुसार, उन्हें टक्कर मारने वाले चालक ने ट्रक मौके पर ही रोक दिया और पुलिस का सहयोग कर रहा है।