मेटा इस हफ्ते लॉन्च कर सकती है थ्रेड्स का वेब वर्जन, इन फीचर्स की भी उम्मीद
क्या है खबर?
मेटा द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) की प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली ऐप थ्रेड्स लॉन्च किए जाने के बाद से ही इसके वेब वर्जन की कमी महसूस की जा रही थी।
अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते में मेटा जल्द से जल्द थ्रेड्स ऐप का वेब वर्जन लॉन्च करेगी।
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि थ्रेड्स के वेब वर्जन की लॉन्च योजना अंतिम नहीं है और इसमें बदलाव हो सकता है।
मेटा
आंतरिक रूप से चल रही थी वेब वर्जन की टेस्टिंग - एडम मोसेरी
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने पिछले सप्ताह पोस्ट किया था कि मेटा 1-2 हफ्ते से आंतरिक रूप से वेब के शुरुआती वर्जन का परीक्षण कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके व्यापक रिलीज से पहले इसमें कुछ काम करने की जरूरत है।
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि कंपनी बेहतर सर्च के साथ फीचर जोड़ने पर काम कर रही है।
यूजर्स
लगभग डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिले कई फीचर्स
थ्रेड्स ऐप को लॉन्च हुए लगभग डेढ़ महीने गया है। लॉन्चिंग के बाद थ्रेड्स ने सबसे कम समय में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद भी अभी इस ऐप में कई फीचर्स की कमी महसूस की जा रही है।
हालांकि, धीरे-धीरे इसमें नए फीचर जोड़े जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में जोड़ा गया एक फॉलो फीड है।
फीचर्स
इन फीचर्स को भी पेश करने की है तैयारी
ऐप में हाल ही में रिपोस्ट टैब पेश किया गया है, जिससे अब यूजर्स उन सभी पोस्ट को एक साथ देख सकते हैं, जिन्हें उन्होंने दोबारा पोस्ट किया है।
वेब वर्जन पर भी थ्रेड्स यूजर्स को रिपोस्ट टैब मिलने की उम्मीद है। X में कोई रिपोस्ट फीचर नहीं है और ऐसे में थ्रेड्स का नया फीचर यूजर्स को आकर्षित कर सकता है।
थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज (DM), मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स, योर लाइक्स सेक्शन जैसे फीचर पर भी काम कर रही है।
थ्रेड्स
इंस्टाग्राम ID से भी थ्रेड्स में कर सकते हैं लॉगिन
थ्रेड्स को 6 जुलाई को एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था। इस ऐप के जरिए 500 कैरेक्टर के टेक्स्ट अपडेट, फोटो और वीडियो पोस्ट की जा सकती हैं।
यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम ID और पासवर्ड के जरिए भी थ्रेड्स ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।
थ्रेड्स को यूजर्स इसकी डेस्कटॉप साइट थ्रेड्स डॉट नेट से या iOS और एंड्रॉयड के ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।