व्हाट्सऐप पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए बताना होगा 'पूरा नाम', इसलिए हुआ बदलाव

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स से प्लेटफॉर्म पर UPI आधारित भुगतान करने के लिए पूरा 'वैध' नाम पूछेगा। यूजर को अब वही 'वैध' नाम बताना होगा उसके बैंक अकाउंट्स की जानकारी से मेल खाता है। यह नाम 'प्रोफाइल नेम' से अलग हो सकता है और पेमेंट रिसीव करने वाले को दिखाई देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से जारी की गईं यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) गाइडलाइन्स के चलते यह बदलाव किया गया है।
व्हाट्सऐप ने नया बदलाव इसकी वेबसाइट पर आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया है। कंपनी ने लिखा, "NPCI की ओर से सेट की गईं गाइडलाइन्स UPI पेमेंट सिस्टम से जुड़े फ्रॉड्स कम करने का काम करेंगी। व्हाट्सऐप आपके अकाउंट से जुड़े फोन नंबर की मदद से इससे लिंक बैंक अकाउंट की पहचान UPI के साथ करता है। साथ ही बैंक अकाउंट से जुड़ा नाम ही भुगतान के दौरान शेयर किया जाना चाहिए।"
मेसेजिंग ऐप की ओर से किए गए बदलाव से पहले यूजर्स भुगतान करते वक्त कोई भी नाम लिख सकते थे। पेमेंट करते वक्त लिखा जाने वाला यह नाम अधिकतम 25 कैरेक्टर्स का हो सकता था और इसमें इमोजी भी शामिल किए जा सकते थे। हालांकि, अब सभी यूजर्स को उनका पूरा 'वैध' नाम भुगतान करते वक्त लिखना होगा, जो उनके UPI से लिंक बैंक अकाउंट में दी गई जानकारी से मेल खाए।
व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा को भारत में नवंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था। अब यूजर्स चैट कंपोजर में दिखने वाले दो आइकन्स (कैमरा और रुपये का चिह्न) पर टैप कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
नए अपडेट के बारे में यूजर्स को बताने के लिए व्हाट्सऐप की ओर से नोटिफिकेशंस भेजे जा रहे हैं। इन नोटिफिकेशंस में व्हाट्सऐप FAQ पेज का लिंक दिया गया है, जिसपर यूजर्स को पूरा नाम बताने की जरूरत समझाई गई है। यूजर्स सेटिंग्स से हेल्प सेंटर और फिर 'अबाउट UPI पेमेंट्स एंड लीगल नेम' में जाकर भी यह जानकारी जुटा सकते हैं। अब पूरा नाम ना लिखने की स्थिति में यूजर्स भुगतान नहीं कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अलग से कोई डिजिटल वॉलेट सेटअप नहीं करना पड़ता। मेसेजिंग ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करती है और सीधे बैंक अकाउंट्स से लेनदेन किया जाता है। गूगल पे, फोन पे और BHIM जैसी पेमेंट ऐप्स भी इसी सिस्टम की मदद लेती हैं। बता दें, व्हाट्सऐप यूजर्स को दूसरी UPI आधारित ऐप्स पर भुगतान करने का विकल्प भी मिलता है।
रॉयटर्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने UPI आधारित पेमेंट्स करने वाले अपने यूजर्स को 33 रुपये कैशबैक देने की शुरुआत की है। बीते दिनों इस फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी बात सामने आई थी और अब इसे ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है। व्हाट्सऐप की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाए। यूजर्स सेटिंग्स के पेमेंट सेक्शन में जाकर अपना UPI अकाउंट सेट कर सकते हैं।