कई स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल कर पाएंगे एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट, पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने मल्टी-डिवाइस फीचर का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इस बदलाव के साथ यूजर्स एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट कई स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल कर पाएंगे। अपडेट से जुड़े संकेत एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में मिले हैं। इसके अलावा मेसेजिंग ऐप UPI पेमेंट फीचर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कैशबैक भी दिया जाएगा। व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर में कैशबैक से जुड़ा नोटिफिकेशन यूजर्स को ऐप में सबसे ऊपर दिखाया जा रहा है।
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर ने दी जानकारी
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया कि लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में नया फीचर दिखा है। इससे जुड़े स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि नए फीचर के साथ यूजर्स को 'कंपेनियन' डिवाइस ऐड करने का विकल्प मिलेगा। इस तरह यूजर्स एक ही नंबर से दो अलग-अलग स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे। अभी एक नंबर से केवल एक ही स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलाया जा सकता है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
सबसे पहले यूजर्स को 'नए डिवाइस को कंपेनियन की तरह रजिस्टर' करना होगा। इसके बाद व्हाट्सऐप प्राइमरी स्मार्टफोन में दिखने वाला QR कोड स्कैन कर दूसरे डिवाइसेज में भी वही अकाउंट इस्तेमाल करने का विकल्प देगा। यूजर्स को अभी मल्टी-डिवाइस फीचर मेसेजिंग ऐप में मिलता है, लेकिन इसके साथ डेस्कटॉप और दूसरे डिवाइसेज में लॉगिन किया जा सकता है और दूसरे स्मार्टफोन में नहीं। हालांकि, एकसाथ कितने स्मार्टफोन्स में लॉगिन किया जा सकेगा, अभी साफ नहीं है।
फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। ऐप ओपेन करने के बाद टॉप-राइट-कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद कई विकल्प दिखेंगे। यहां से लिंक्ड डिवाइसेज में जाना होगा और 'लिंक अ डिवाइस' पर टैप करने के बाद प्राइमरी डिवाइस में दिखने वाला QR कोड स्कैन करना होगा। थोड़ी देर में पहले डिवाइस में दिखने वाले सभी मेसेजेस दूसरे फोन में दिखने लगेंगे।
व्हाट्सऐप पे इस्तेमाल करने पर कैशबैक
रॉयटर्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने UPI आधारित पेमेंट्स करने वाले अपने यूजर्स को 33 रुपये कैशबैक देने की शुरुआत की है। बीते दिनों इस फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी बात सामने आई थी और अब इसे ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है। व्हाट्सऐप की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाए। इस तरह व्हाट्सऐप पेमेंट्स की टक्कर गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी दूसरी पेमेंट ऐप्स से होगी।
कैसे मिलेगा 33 रुपये का कैशबैक?
रिपोर्ट में बताया गया है कि मेसेजिंग ऐप सभी यूजर्स को 33 रुपये का कैशबैक दे रही है और इससे जुड़ा बैनर भी सबसे ऊपर दिखाया जा रहा है। कैशबैक पाने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को पेमेंट फीचर का इस्तेमाल शुरू करना होगा और किसी भी तरह का लेन-देन करना होगा। यूजर्स सेटिंग्स के पेमेंट सेक्शन में जाकर अपना UPI अकाउंट सेट कर सकते हैं और चैटिंग के साथ पैसे भेज सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा को भारत में नवंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था। अब यूजर्स चैट कंपोजर में दिखने वाले दो आइकन्स (कैमरा और रुपये का चिह्न) पर टैप कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।