व्हाट्सऐप में गलती से लगा कोई स्टेटस तो मिलेगा 'अनडू' ऑप्शन, नए फीचर की टेस्टिंग
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स को 24 घंटे के लिए स्टेटस शेयर करने का विकल्प मिलता है। अलग टैब में दिखने वाले ये स्टेटस अपडेट्स 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते हैं। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि मेसेजिंग ऐप स्टेटस अपडेट्स से जुड़े नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के साथ तय वक्त के अंदर किसी स्टेटस अपडेट को डिलीट किया जा सकेगा और पोस्ट करने के बाद 'अनडू' विकल्प मिलेगा।
गलती से पोस्ट नहीं होंगे स्टेटस
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट में नए फीचर के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को गलती से कोई स्टेटस अपडेट पोस्ट होने पर 'अनडू' का विकल्प दिखाएगा। इसमें कहा गया है, "अगर यूजर्स से फोटो क्लिक करने के बाद या एडिट करते वक्त कोई स्टेटस अपडेट गलती से पोस्ट हो जाता है, तो वे सामने दिख रहे 'अनडू' ऑप्शन पर टैप कर इसे डिलीट कर सकेंगे।"
स्टेटस अपडेट डिलीट करने में लगेगा कम वक्त
अगर अभी यूजर से कोई स्टेटस अपडेट गलती से शेयर हो जाए तो उसे स्टेटस टैब में जाने पर इसे डिलीट करने का विकल्प मिलता है। इतना करने के दौरान संभव है कि कोई कॉन्टैक्ट आपका स्टेटस पोस्ट डिलीट होने से पहले देख ले। वहीं, नए बदलाव के साथ गलती से कोई स्टेटस पोस्ट होने से रोकने का काम आसान हो जाएगा और तेजी से होगा। यूजर्स को स्टेटस पोस्ट होते ही कुछ सेकेंड्स के लिए अनडू ऑप्शन दिखाया जाएगा।
बीटा यूजर्स के साथ चल रही टेस्टिंग
नया अनडू स्टेटस अपडेट फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है और टेस्टिंग फेज में है। लेटेस्ट बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले टेस्टर्स को यह फीचर कोई स्टेटस अपडेट पोस्ट करने पर दिखेगा। हालांकि, नया फीचर मिलने के बाद भी यूजर्स अपडेट्स डिलीट करने के लिए पुराना तरीका इस्तेमाल कर पाएंगे और पोस्ट डिलीट होने पर ऐप की ओर से नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा। इसे अगले कुछ महीनों में सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
ऐप में आए पेमेंट्स से जुड़े स्टिकर पैक्स
व्हाट्सऐप अपने पेमेंट्स फीचर को बढ़ावा देने के लिए नए तरीके आजमा रहा है। अब कंपनी ने पेमेंट्स भेजने को विजुअल अपील देने के लिए स्टिकर पैक्स की नई सीरीज को ऐप का हिस्सा बनाया है। कंपनी ने पांच भारतीय आर्टिस्ट्स के साथ मिलकर नए स्टिकर पैक्स तैयार किए हैं, जिन्हें इन-ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। पहले भी कंपनी ने कई पेमेंट शॉर्टकट्स ऐप में शामिल किए हैं।
नवंबर से इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपनी सेवाओं का सपोर्ट कुछ पुराने स्मार्टफोन्स से खत्म करने जा रहा है, जिससे बाकी डिवाइसेज में मेसेजिंग का बेहतर और सुरक्षित अनुभव दिया जा सके। एंड्रॉयड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, iOS 9 और काईOS 2.5.0 के लिए ऐप का सपोर्ट खत्म किया गया है। यानी कि अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन एंड्रॉयड OS वर्जन 4.1 या इसके बाद वाले वर्जन और आईफोन iOS 10 या इसके बाद वाले वर्जन पर चल रहा है तो सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी।