जूम इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर, फ्री यूजर्स को मिला यह नया फीचर
क्या है खबर?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम की ओर से नया ऑटो-जेनरेटेड कैप्शंस फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने की घोषणा की गई है।
ऑटो-जेनरेटेड कैप्शंस या या लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर जूम वीडियो कॉल के दौरान अपने आप बोले जा रहे ऑडियो को टेक्स्ट में कैप्शन के तौर पर दिखाता है।
यह फीचर अब तक पेड जूम मीटिंग्स और जूम वीडियो वेबिनार अकाउंट होल्डर्स को ही टेस्टिंग के लिए मिल रहा था।
ब्लॉग
कंपनी ने ब्लॉग में दी रोलआउट की जानकारी
जूम ने कहा है कि नए फीचर की मदद से सुनने में अक्षम यूजर्स को फायदा मिलेगा।
कंपनी ने ब्लॉग में लिखा, "यह जरूरी है कि जूम की मदद से सभी यूजर्स आसानी से कनेक्ट, कम्युनिकेट और पार्टिसिपेट कर सकें। वीडियो कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस में एक्सेसिबिलिटी टूल्स ना होने की स्थिति में दिव्यांग यूजर्स को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिए हमने ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया, जो सभी के लिए ऐक्सेसिबल हो।"
फायदा
स्क्रीन पर पढ़ा जा सकता है टेक्स्ट
लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा में मिलने वाले जरूरी फीचर्स में शामिल है क्योंकि इसकी मदद से मीटिंग के दौरान कही जा रही बातें स्क्रीन पर पढ़ी जा सकती हैं।
ऐसा विकल्प गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी सेवाओं पर यूजर्स को पहले ही दिया जा रहा है।
किसी वजह से सुनने में पूरी तरह या आंशिक रूप से अक्षम यूजर्स इस फीचर के साथ मीटिंग या वेबिनार का हिस्सा बन सकते हैं।
तरीका
ऐसे इनेबल कर सकते हैं नया फीचर
अपने जूम अकाउंट में लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर इनेबल करने के लिए सबसे पहले जूम पोर्टल या ऐप में लॉगिन कर सेटिंग्स में जाना होगा।
यहां नेविगेशन मेन्यू में क्लिक कर अकाउंट मैनेजमेंट और अकाउंट सेटिंग्स में जाने का विकल्प मिलेगा।
यहां मीटिंग टैब की एडवांस्ड सेटिंग्स में जाकर आप क्लोज्ड कैप्शनिंग टॉगल को इनेबल कर सकेंगे।
इसके बाद मीटिंग में बोला जा रहा ऑडियो सबटाइटल्स की तरह बाकियों को दिखने लगेगा।
मीटिंग
मीटिंग के दौरान इनेबल कर सकेंगे कैप्शंस
जरूरत पड़ने पर पार्टिसिपेंट्स मीटिंग के दौरान भी लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर इनेबल करने की मांग होस्ट से कर सकेंगे।
यह विकल्प उन्हें मीटिंग टूलबार में दिया जाएगा।
इसके अलावा जूम में यूजर्स को मैन्युअल कैप्शनिंग का सपोर्ट भी दिया जाता है और यूजर्स थर्ड-पार्टी कैप्शनिंग सर्विसेज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑटो-जेनरेशन फीचर अभी केवल इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है और दूसरी भाषाओं के लिए इसके सपोर्ट पर जूम ने कुछ नहीं कहा है।
एक्सेसिबिलिटी
जूम में मिलते हैं कई ऐक्सेसिबिलिटी फीचर्स
लाइव ट्रांस्क्रिप्शन के अलावा भी जूम में कई ऐक्सेसिबिलिटी फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से इसकी सेवाएं इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।
इनमें कीबोर्ड एक्सेसिबिलिटी, पिनिंग या स्पॉटलाइटिंग इंटरप्रेटर वीडियो, स्क्रीन रीडर सपोर्ट और वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्शन जैसे नाम शामिल हैं।
कंपनी यूजर्स को अलग-अलग साइज में मीटिंग करने का विकल्प जल्द दे सकती है और जूम रूम्स स्मार्ट गैलरी फीचर भी पब्लिक बीटा फेज में टेस्ट किया जा रहा है।