Page Loader
दो दिन तक पुराने मेसेज डिलीट कर पाएंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, मौजूदा फीचर में बदलाव
व्हाट्सऐप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की लिमिट में बदलाव किया जा सकता है।

दो दिन तक पुराने मेसेज डिलीट कर पाएंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, मौजूदा फीचर में बदलाव

Feb 04, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा काम के फीचर्स में 'डिलीट फॉर एवरीवन' भी शामिल है। इस फीचर के साथ भेजे जाने के बाद भी कोई मेसेज रिसीवर के डिवाइस से डिलीट किया जा सकता है। अभी मेसेज भेजने के बाद लगभग एक घंटे के अंदर ऐसा करने का विकल्प मिलता है, लेकिन जल्द मेसेजिंग ऐप इस लिमिट को बढ़ा सकती है। यूजर्स दो दिन के अंदर भेजे गए मेसेजेस डिलीट कर पाएंगे।

रिपोर्ट

बढ़ेगी डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की लिमिट

व्हाट्सऐप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के लिए अभी कंपनी ने 'एक घंटा, आठ मिनट और 16 सेकेंड्स' की लिमिट तय की है। इतना वक्त बीतने के बाद भेजे गए मेसेजेस रिसीवर के फोन से नहीं डिलीट किए जा सकते। ऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo की मानें तो इस लिमिट को बढ़ाकर 'दो दिन, 12 घंटे' किया जा सकता है। मौजूदा लिमिट के मुकाबले यह एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है।

फायदा

नए बदलाव से किन यूजर्स को होगा फायदा?

डिलीट फॉर एवरीवन फीचर अभी किसी कॉन्टैक्ट को मेसेज भेजने के बाद तय लिमिट के अंदर वह मेसेज रिसीवर के डिवाइस से भी डिलीट करने का विकल्प देता है। मौजूदा लिमिट के साथ करीब एक घंटे के अंदर ऐसा करना होता है। यह लिमिट बढ़ाकर कंपनी उन यूजर्स की मदद कर रही है, जो मेसेज भेजने के कई घंटे बाद उसे डिलीट करना चाहते हैं। ऐसा मेसेज पढ़े जाने से पहले या पढ़े जाने के बाद किया जा सकता है।

टेस्टिंग

डिवेलपमेंट फेज में है नया बदलाव

रिपोर्ट की मानें तो डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टाइम लिमिट बढ़ने से जुड़ा बदलाव अभी डिवेलपमेंट फेज में है। यानी कि बीटा वर्जन में इससे जुड़े संकेत जरूर मिले हैं लेकिन टेस्टर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते। पहले भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें कहा गया था कि यूजर्स तय लिमिट के बाद भी भेजे गए मेसेजेस सेंडर और रिसीवर दोनों के पास से डिलीट कर पाएंगे। सभी यूजर्स को इस बदलाव के लिए इंतजार करना होगा।

तरीका

ऐसे काम करता है डिलीट फॉर एवरीवन फीचर

व्हाट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर किसी मेसेज पर लॉन्ग टैप के बाद डिलीट पर टैप करने के बाद मिलता है। हालांकि, मेसेज भेजने के तय वक्त बाद तक ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' विकल्प सेंडर को स्क्रीन पर दिखता है। तय वक्त बीतने के बाद सेंडर केवल अपने फोन से मेसेज डिलीट कर सकता है। बता दें, इस फीचर की मदद से कोई मेसेज डिलीट करने पर उसकी जगह 'दिस मेसेज हैज बीन डिलीटेड' नोटिस दिखता है।

विकल्प

टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स में भी फीचर

व्हाट्सऐप अगर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर देने वाला पहला प्लेटफॉर्म नहीं है और अन्य ऐप्स में भी ऐसा विकल्प अलग-अलग नाम से मिलता है। टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों ऐप्स में पुराने मेसेजेस डिलीट या अनसेंड करने का विकल्प बिना किसी टाइम लिमिट के मिलता है। यानी कि यूजर्स कई महीने पुराने मेसेजेस भी अपने और रिसीवर के डिवाइस दोनों से डिलीट कर सकते हैं। फेसबुक मेसेंजर ऐप्स भी मेसेज अनसेंड करने का विकल्प देती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कुछ ट्रिक्स के साथ 'डिलीट फॉर एवरीवन' के बाद भी मेसेज पढ़े जा सकते हैं। व्हाट्सऐप मेसेजेस नोटिफिकेशंस में भी दिखते हैं और वहां से पढ़े जा सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स उन थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं, जो नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखती हैं।