ट्विटर में आया इंस्टाग्राम रील्स जैसा नया वीडियो रिऐक्शंस फीचर, ऐसे करेगा काम
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को वीडियो रिऐक्शंस फीचर दिया जा रहा है। इस नए फीचर के साथ किसी ट्वीट का रिप्लाई करने के लिए फोटो या वीडियो की मदद ली जा सकेगी। टेक्स्ट में रिप्लाई करने के बजाय यूजर्स वीडियो में ट्वीट की कॉपी इंबेड कर इसपर प्रतिक्रिया दे सकेंगे। अगर आप फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो जानते होंगे कि ऐसा ही फीचर रील्स में क्रिएटर्स को भी मिलता है।
कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
सोशल मीडिया साइट ने नए फीचर की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। किसी पोस्ट को रीट्वीट करने के दौरान यूजर्स को अब नया 'क्वोट ट्वीट विद रिऐक्शन' विकल्प भी दिखाया जाएगा। एक बार इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद यूजर्स को नई स्क्रीन पर भेज दिया जाएगा, जहां वे कोई फोटो या वीडियो इसपर प्रतिक्रिया देने के लिए चुन पाएंगे। यूजर्स कैमरा आइकन पर टैप कर वीडियो रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।
वीडियो में दिखाया जाएगा ओरिजनल ट्वीट
नए फीचर के साथ यूजर्स को कैमरा रोल में पहले से रिकॉर्डेड वीडियो अपलोड करने का विकल्प भी मिलेगा। ओरिजनल ट्वीट को अपने आप यूजर की ओर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो का हिस्सा बना दिया जाएगा। नए फीचर का इंटरफेस काफी हद तक फ्लीट्स फीचर से मिलता-जुलता है, जिसे ट्विटर ने पिछले साल देना बंद कर दिया है। वीडियो रिऐक्शंस फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं रोलआउट किया गया है और टेस्टिंग फेज में है।
आईफोन यूजर्स के साथ हो रही टेस्टिंग
कंपनी नए फीचर की टेस्टिंग अभी आईफोन यूजर्स के साथ कर रही है और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसकी उपलब्धता पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है। ट्वीट में सोशल मीडिया कंपनी ने लिखा, "ट्वीट रिऐक्शन वीडियोज अब ट्विटर पर उपलब्ध हैं! iOS पर टेस्टिंग के दौरान जब आप रीट्वीट आइकन पर टैप करेंगे तो 'क्वोट ट्वीट विद रिऐक्शन' विकल्प के साथ ट्वीट पर आपकी प्रतिक्रिया कस्टमाइज कर पाएंगे।"
नए फीचर के गलत इस्तेमाल का डर
कई यूजर्स ने ट्विटर पर मिलने वाले इस फीचर के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की है। इन यूजर्स का मानना है कि रिऐक्शन क्वोट ट्वीट्स का इस्तेमाल यूजर्स को निशाना बनाने और परेशान करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए ट्विटर जल्द क्रिएटर्स को रिऐक्शन फीचर ऑफ करने का विकल्प दे सकती है। फिलहाल, अब तक रिऐक्शंस ऑफ करने से जुड़ा विकल्प देने पर ट्विटर ने कुछ नहीं कहा है।
इंस्टाग्राम रील्स में मिलता है ऐसा फीचर
इंस्टाग्राम ऐप में भी बीते दिनों विजुअल रिप्लाई नाम से नया फीचर दिया गया है, जो केवल रील्स क्रिएटर्स को मिल रहा है। यानी कि जिसने कोई रील वीडियो पोस्ट किया है, वही उसपर आने वाले कॉमेंट्स के जवाब में वीडियो शेयर कर सकता है। इस तरह रील वीडियो देखने के बाद सभी फॉलोअर्स उसपर कॉमेंट की तरह वीडियोज शेयर नहीं कर सकते। फीचर के साथ रील्स वीडियोज के रिप्लाई में स्टिकर की तरह वीडियो शेयर किए जा सकते हैं।