Page Loader
अब बिना ऐप ओपन किए देख सकेंगे व्हाट्सऐप पर मिले वीडियो, आ रहा है नया फीचर

अब बिना ऐप ओपन किए देख सकेंगे व्हाट्सऐप पर मिले वीडियो, आ रहा है नया फीचर

Nov 23, 2018
05:03 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार कई नए फीचर्स ला रही है। अब कंपनी वीडियो के लिए नया फीचर लाने की तैयारी में है। इस फीचर के तहत यूजर नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो प्रीव्यू देख सकेंगे। अभी तक यूजर्स को वीडियो देखने के लिए ऐप ओपन करनी पड़ती है, लेकिन नया फीचर आने के बाद ऐसा नहीं करना होगा। फिलहाल कंपनी ने इसे iOS में 2.18.102.5 वर्जन के लिए जारी किया है।

ट्विटर पोस्ट

WABetaInfo का ट्वीट

फीचर

इमेज प्रीव्यू जैसा होगा नया फीचर

WABetaInfo के मुताबिक, नया फीचर आने के बाद यूजर नोटिफिकेशन पैनल में ही वीडियो देख सकेंगे। यह व्हाट्सऐप के इमेज और GIF प्रीव्यू जैसा ही फीचर होगा। अभी तक नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो भेजने वाले का नाम और क्लिप का सिंबल दिखता है। नए फीचर के बाद यूजर वीडियो देख कर तुरंत रिप्लाई कर सकेंगे। हालांकि, कई बार यह फीचर उनके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है। दरअसल व्हाट्सऐप पर संवेदनशील और पर्सनल वीडियो भी भेजे जाते हैं।

ऑप्शन

प्रीव्यू डिसेबल करने का मिलेगा ऑप्शन

नए फीचर के तहत नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो दिखेगा। वहीं अगर यूजर ने सेटिंग ऑन रखी है तो लॉक स्क्रीन पर टैप कर भी वीडियो प्रीव्यू किया जा सकेगा। यूजर अगर चाहे तो सेटिंग में जाकर वीडियो प्रीव्यू को डिसेबल कर सकते हैं। इसके बाद नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो प्रीव्यू नहीं दिखेगा। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस फीचर को सभी आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब रोल आउट करेगी।

दूसरे नए फीचर्स

व्हाट्सऐप ने ऐड किये थे स्टीकर्स

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार कई फीचर ला रही है, जिससे चैटिंग करना पहले से काफी आसान हो गया है। कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप ने स्टिकर्स भेजने वाला फीचर रोल आउट किया था। इसके तहत यूजर अपनी पसंद का स्टिकर बनाकर व्हाट्सऐप पर भेज सकता है। इसके अलावा किसी भी मैसेज पर स्वाइप कर रिप्लाई करने का फीचर भी दिया गया था। साथ ही ग्रुप चैट में यूजर को प्राइवेट मैसेज भेजने की सुविधा भी दी गई थी।