व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, वीडियो देखते-देखते कर सकेंगे चैटिंग, जानिये कैसे करना है इस्तेमाल

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर के लिए नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर के तहत यूजर व्हाट्सऐप पर वीडियो देखते-देखते चैटिंग भी कर सकेंगे। इसे पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड कहा जा रहा है। आईफोन यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से ही मौजूद था। अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। आईफोन यूजर्स काफी समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे थे। आइये जानते हैं कि इस फीचर्स से जुड़ी सारी जरूरी बातें।
PiP मोड यानी पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में व्हाट्सऐप यूजर्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक के वीडियो व्हाट्सऐप के अंदर ही देख सकते हैं। अगर किसी यूजर को इन तीनों ऐप से किसी वीडियो का लिंक मिलता है और यूजर इस पर टैप करता है तो यह लिंक व्हाट्सऐप में ही खुल जाता है। पहले ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करने पर यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जाकर यह लिंक खुलता था। इस वजह से यूजर को व्हाट्सऐप से बाहर जाना पड़ता था।
जैसे ही PiP मोड में वीडियो चलना शुरू होगा, यह व्हाट्सऐप की आधी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद आप वीडियो देखते-देखते चैटिंग भी कर सकते हैं। यह भी बता दें, आप वीडियो देखते-देखते दूसरे यूजर्स के साथ भी चैटिंग जारी रख सकते हैं। अगर आप इस वीडियो को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसे स्वाइप करना पड़ेगा। यह फीचर उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद काम का है जिनके स्मार्टफोन में स्पलिट स्क्रीन फीचर नहीं है।
आईफोन यूजर्स के लिए यह फीचर इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए लगभग एक साल का इंतजार करना पड़ा है। कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में इस फीचर को उपलब्ध कराया है। अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अभी अपनी ऐप को अपडेट करें। अगर आपके पास व्हाट्सऐप का पुराना वर्जन है तो यह फीचर काम नहीं करेगा। इसके लिए आपको ऐप अपडेट करनी होगी।