
बिना गूगल ड्राइव के नए एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर करें व्हाट्सऐप डाटा, यह है तरीका
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एनक्रिप्टेड बैकअप्स फीचर रोलआउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर स्टोर बैकअप्स ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे।
बैकअप्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होने के चलते एक और सुरक्षा लेयर शामिल हो जाएगी।
हालांकि, व्हाट्सऐप डाटा एक से दूसरे एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर करने के लिए गूगल ड्राइव की मदद लेना जरूरी नहीं है।
यूजर्स को ऑफलाइन डाटा ट्रांसफर करने के लिए RAR जैसी कंप्रेशन ऐप की जरूरत पड़ती है।
बैकअप्स
ऑफलाइन बैकअप लेकर ट्रांसफर का विकल्प
व्हाट्सऐप डाटा ऑफलाइन एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को सारी फाइल्स का बैकअप डिवाइस पर लेकर, सभी फाइल्स सिंगल फोल्डर में स्टोर करने और उस फोल्डर को दूसरे फोन में कॉपी करने का विकल्प मिलता है।
अगर हाई-स्पीड डाटा कनेक्शन या वाई-फाई नहीं है तो यह तरीका काम आ सकता है।
इस तरह यूजर्स को चैट बैकअप्स पहले अपलोड और फिर दूसरे डिवाइस में डाउनलोड नहीं करने पड़ते।
तरीका
सबसे पहले व्हाट्सऐप का लोकल बैकअप लें
पुराने डिवाइस पर व्हाट्सऐप में जाकर आपको तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करना होगा।
यहां चैट, चैट बैकअप और फिर 'बैकअप' पर टैप करने के बाद लोकल बैकअप क्रिएट हो जाएगा और डिवाइस पर सेव होगा।
लोकल बैकअप क्रिएट होने के बाद गूगल ड्राइव से जुड़ा प्रॉम्प्ट दिखे तो इसे इग्नोर किया जा सकता है।
यह बैकअप डिवाइस के लोकल स्टोरेज में सेव हो जाने के बाद व्हाट्सऐप अनइंस्टॉल कर दें।
डाटा
RAR ऐप की मदद से कंप्रेस करें सारा डाटा
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको RAR ऐप इंस्टॉल करनी होगी और इसे सेटअप करना होगा।
इस ऐप की मदद से व्हाट्सऐप डाटा को कंप्रेस कर एक सिंगल फाइल तैयार की जा सकेगी।
RAR ऐप में जाने के बाद एंड्रॉयड और मीडिया में जाने के बाद com.whatsapp फोल्डर चुनना होगा।
इस फोल्डर को कंप्रेस करने के बाद आपको एक .rar फाइल मिल जाएगी। इसकी जगह आप किसी ऐप की मदद से .zip फाइल भी क्रिएट कर सकते हैं।
ट्रांसफर
आखिर में ट्रांसफर करें यह कंप्रेस्ड फाइल
नए डिवाइस में व्हाट्सऐप सेटअप करने से पहले इस कंप्रेस की गई फाइल (com.whatsapp.rar) को ट्रांसफर करें।
इस फाइल को इंटरनल स्टोरेज में भेजने के बाद दोबारा RAR ऐप की मदद से इसे अनजिप या एक्सट्रैक्ट करना होगा।
यह एक्सट्रैक्टेड फोल्डर (com.whatsapp) दोबारा एंड्रॉयड और मीडिया डायरेक्टरी में सेव करना होगा।
इसके बाद आखिर में नए डिवाइस में व्हाट्सऐप इंस्टॉल करना होगा और सामान्य रूप से चैट्स रीस्टोर करनी होंगी।
रीस्टोर
ऐसे रीस्टोर हो जाएंगी व्हाट्सऐप चैट्स
नए फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पुराना नंबर और उसपर आने वाला OTP एंटर करना होगा।
इसके बाद गूगल ड्राइव से बैकअप रीस्टोर करने का विकल्प मिलेगा, जिसे स्किप करना होगा।
इसके बाद व्हाट्सऐप अपने आप डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज में मौजूद बैकअप डिटेक्ट कर लेगा और उसे रीस्टोर करने का विकल्प देगा।
शेयर की गईं सभी मीडिया फाइल्स और मेसेजेस नए डिवाइस में इंस्टॉल ऐप में आपको मिल जाएंगे।