BSNL का खास ऑफर, 30 दिन के लिए फ्री दे रही है 5GB डाटा

भारत सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी 30 दिन के लिए 5GB डाटा फ्री में दे रही है। हालांकि, सभी यूजर्स को इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस ऑफर की जानकारी दी है और बताया है कि दूसरा नेटवर्क छोड़कर BSNL चुनने वालों को यह फ्री डाटा दिया जाएगा।
टेलिकॉम कंपनी ने बताया है कि नए ऑफर का फायदा यूजर्स को केवल 15 जनवरी तक मिलेगा। BSNL ने बताया है कि दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सेवाएं छोड़कर इसकी सेवाएं लेने वाले सब्सक्राइबर्स को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 5GB डाटा फ्री में मिलेगा। यह फायदा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो 15 जनवरी से पहले अपना ऑपरेटर बदलने जा रहे हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी अपना मौजूदा यूजरबेस बढ़ाना चाहती है।
कंपनी ने ट्विटर पर बताया है कि केवल अपना मौजूदा नंबर BSNL में पोर्ट करने भर से फ्री 5GB डाटा यूजर्स को नहीं मिलने लगेगा। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने कहा है कि यूजर्स को अपना प्रोवाइडर बदलने की वजह भी शेयर करनी होगी। यूजर्स को अपना नंबर BSNL में पोर्ट करने के बाद इसके बारे में सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए #SwitchToBSNL टैग इस्तेमाल करना होगा और कंपनी को टैग करना होगा।
A great reason to #SwitchToBSNL!#BSNL #NewYear #Offers
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 4, 2022
TC: https://t.co/4YNfqFRgLU pic.twitter.com/voDknZFvI2
नए BSNL सब्सक्राइबर्स को अपने सोशल मीडिया पोस्ट या फिर ट्वीट का स्क्रीनशॉट कंपनी को भेजना होगा। अपने मोबाइल नंबर के साथ ये स्क्रीनशॉट यूजर्स को कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डायरेक्ट मेसेज में भेजना होगा। या फिर यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को 9457086024 पर व्हाट्सऐप पर भी भेज सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स से इस कैंपेन से जुड़े BSNL के पोस्ट्स रीशेयर और रीट्वीट करने के लिए भी कहा गया है।
हाल ही में टेलिकॉम कंपनी 94 रुपये कीमत वाला एक नया रीचार्ज प्लान भी लेकर आई है। प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए आए इस प्लान में कुल 3GB डाटा शामिल किया गया है और यह प्लान 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। सभी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसें 100 फ्री मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा 60 दिन के लिए डिफॉल्ट ट्यून्स सेट करने का विकल्प भी दिया जाता है।
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में जहां दूसरी कंपनियां 5G नेटवर्क के ट्रायल कर रही हैं, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी 4G रोलआउट का इंतजार कर रही है। सामने आया है कि BSNL यूजर्स के लिए इंतजार और लंबा हो सकता है और 4G नेटवर्क रोलआउट साल 2023 तक टल सकता है। इन सेवाओं के सितंबर, 2022 तक रोलआउट होने से जुड़े कयास लगाए गए थे और कंपनी 31 अक्टूबर, 2021 तक ट्रायल पूरे करने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन स्टडी जैसी जरूरतों के चलते मोबाइल डाटा का इस्तेमाल बीते दिनों तेजी से बढ़ा है। 2021 में एवरेज ट्रैफिक प्रति स्मार्टफोन 18.4GB प्रति माह पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 16.1GB प्रति माह था।