ट्विटर पर शेयर कर सकेंगे लंबी पोस्ट्स, आर्टिकल्स फीचर टेस्ट कर रही है कंपनी
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की पहचान यही है कि इसपर यूजर्स कम शब्दों में अपनी बात रख सकते हैं और दूसरों से जुड़ सकते हैं।
ढेरों यूजर्स ज्यादा शब्दों में अपनी बात शेयर करना चाहते हैं और ट्वीट थ्रेड्स इस्तेमाल करते हैं।
सामने आया है कि ट्विटर नया 'आर्टिकल्स' फीचर टेस्ट कर रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर किए जा सकेंगे।
नए ट्विटर फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं।
फीचर
रिवर्स इंजीनियरिंग में सामने आया फीचर
नए ट्विटर आर्टिकल्स फीचर से जुड़ी जानकारी रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मांचुन वांग की ओर से शेयर की गई है।
उन्होंने बताया है कि जल्द यूजर्स 280-कैरेक्टर लिमिट से ज्यादा की पोस्ट्स कर पाएंगे। वांग ने ट्विटर वेब इंटरफेस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स को एक अलग आर्टिकल्स टैब दिखाया जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि ट्विटर आर्टिकल्स फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी जल्द शेयर की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दिखा नए फीचर का स्क्रीनशॉट
Twitter is working on “Twitter Articles” and the ability to create one within Twitter
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) February 2, 2022
Possibility a new longform format on Twitter pic.twitter.com/Srk3E6R5sz
विकल्प
अभी यूजर्स को मिलता है थ्रेड्स फीचर
जो यूजर्स 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा की पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, अभी उन्हें ट्विटर थ्रेड्स फीचर मिलता है।
इस तरह वे कई ट्वीट्स को आपस में जोड़कर एक पोस्ट की जा सकती है।
इन थ्रेड्स को आसानी से पढ़ा जा सके, इसके लिए बॉट्स और ऑटोमेटेड अकाउंट्स की मदद ली जा सकती है।
कंपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वालों के लिए नवंबर, 2021 में एक रीडर फीचर भी लेकर आई है।
तरीका
कैसे काम करेगा नया आर्टिकल्स फीचर?
ट्विटर ने नए फीचर के काम करने का तरीका अब तक नहीं बताया है और इसके रोलआउट से जुड़ी ज्यादा जानकारी भी सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि इस फीचर के साथ सीधे लंबे आर्टिकल्स ट्विटर फीड में पोस्ट किए जा सकेंगे।
कंपनी ट्विटर ब्लू लैब्स के साथ इस फीचर पर काम कर रही है।
बता दें, ट्विटर ब्लू लैब्स का ऐक्सेस सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए भुगतान करने वाले यूजर्स को मिलता है।
NFT
प्लेटफॉर्म पर मिला नया NFT फीचर
क्रिप्टोकरेंसी में टिप लेने का विकल्प यूजर्स को देने के बाद नया NFT प्रोफाइल पिक्चर फीचर बीते दिनों ट्विटर का हिस्सा बनाया गया है।
नए फीचर के साथ यूजर्स हेक्सागॉन-शेप की प्रोफाइल फोटो अपने अकाउंट पर लगा सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को अपना क्रिप्टो वॉलेट कनेक्ट करना होगा और एड्रेस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी।
नया फीचर अभी केवल ट्विटर की पेड सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनने वालों को मिल रहा है।
कम्युनिटी
कम्युनिटीज फीचर भी दे रही है गूगल
पिछले साल यूजर्स के लिए कम्युनिटीज फीचर लाने के अलावा ट्विटर अपने यूजर्स के लिए कई नई कम्युनिटीज भी लेकर आई है।
इन कम्युनिटीज की लिस्ट में वर्डल, डिजाइन, एस्ट्रोनॉमी, फैशन और R&B म्यूजिक शामिल है।
कंपनी ने बताया है कि यूजर्स खुद अपनी कम्युनिटी कैसे बना सकते हैं।
इन यूजर्स को अपनी कम्युनिटी के नाम के साथ रिक्वेस्ट भेजनी होगी और बताना होगा कि वे कम्युनिटी क्यों बनाना चाहते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।