
कभी भी जॉइन कर सकेंगे व्हाट्सऐप ग्रुप वॉइस और वीडियो कॉल्स, मिला नया फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से यूजर्स को कॉलिंग से जुड़ा नया फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से ग्रुप कॉल्स का हिस्सा बनना आसान हो जाएगा।
नए फीचर को जॉइनेबल कॉल्स नाम दिया गया है और इसका फायदा व्हाट्सऐप ग्रुप्स में मिलेगा।
जॉइनेबल कॉल्स के साथ यूजर्स वीडियो या वॉइस कॉल करने के बाद बाकियों को कॉल जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे।
यूजर्स को गूगल मीट या जूम मीटिंग जैसा विकल्प कॉल्स से जुड़ने के लिए मिलेगा।
फायदा
हर बार नहीं करनी होगी नई कॉल
व्हाट्सऐप पर ग्रुप वीडियो या वॉइस कॉल्स करना नए फीचर के साथ आसान हो जाएगा।
अभी ग्रुप कॉल मिस हो जाने पर उससे जुड़ने के लिए दोबारा फ्रेश कॉल करना पड़ता है, जिसकी जरूरत नया फीचर आने के बाद खत्म हो जाएगी।
यानी कि अगर किसी यूजर की कॉल मिस हो जाती है तो उसे बाकी मेंबर्स के साथ चल रही कॉल को सिंगल टैप से जॉइन करने का विकल्प मिल जाएगा।
ग्रुप
ग्रुप कॉल्स करने का नया विकल्प मिलेगा
व्हाट्सऐप ग्रुप के मेंबर्स को बाकी पार्टिसिपेंट्स को एकसाथ ग्रुप कॉल करने का विकल्प ग्रुप के अंदर ही मिल जाएगा।
इस ग्रुप कॉल को पार्टिसिपेंट्स जब चाहें जॉइन कर सकते हैं।
जो कॉल को तुरंत जॉइन नहीं कर पाएंगे, उन्हें ग्रुप चैट में 'जॉइन' बटन के साथ नया टैब दिखाई देगा।
इस बटन पर टैप कर वे पहले से चल रही ग्रुप कॉल से जुड़ पाएंगे और पार्टिसिपेट कर सकेंगे।
बयान
कनेक्ट करने का आसान विकल्प
मेसेजिंग ऐप ने एक बयान में कहा, "ग्रुप कॉलिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जॉइनेबल कॉल्स विकल्प अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से जुड़ने का नया तरीका है।"
नया फीचर मोबाइल ऐप यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट के जरिए दिया जा रहा है।
यह अपडेट कॉल नोटिफिकेशंस में भी कुछ बदलाव करने वाला है और यूजर्स को उस ग्रुप का नाम भी दिखेगा, जिससे ग्रुप कॉल की गई थी।
सीमाएं
जॉइनेबल ग्रुप कॉल्स फीचर की कुछ सीमाएं भी
नए जॉइनेबल कॉल्स फीचर का फायदा अभी केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो किसी व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं।
ऐप ओपेन करते ही यूजर्स को दिख जाएगा कि किस ग्रुप से जॉइनेबल कॉल की गई है और वे कभी भी 'जॉइन' बटन पर टैप कर इसका हिस्सा बन सकेंगे और उन्हें कभी भी कॉल से लीव करने का विकल्प भी मिलेगा।
बाद में यह विकल्प इंडिविजुअल ग्रुप कॉलिंग के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।
सुरक्षा
क्लाउड बैकअप पर मिला एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
कंपनी गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर स्टोर होने वाले बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी रोलआउट कर रही है।
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ व्हाट्सऐप पर की जाने वाली चैटिंग और कॉल्स केवल सेंडर और रिसीवर ही ऐक्सेस कर सकते हैं।
हालांकि, क्लाउड पर सेव होने वाले व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स पर ये एनक्रिप्शन यूजर्स को नहीं मिल रहा था।
नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और इसके साथ क्लाउड सेवाओं पर स्टोर बैकअप ज्यादा सुरक्षित होगा।