Page Loader
डिलीट किए गए व्हाट्सऐप मेसेजेस पढ़ना चाहते हैं? आजमाएं यह आसान तरीका
व्हाट्सऐप से डिलीट किए गए मेसेजेस भी पढ़े जा सकते हैं।

डिलीट किए गए व्हाट्सऐप मेसेजेस पढ़ना चाहते हैं? आजमाएं यह आसान तरीका

Oct 19, 2021
07:02 pm

क्या है खबर?

ऐसा कई बार हुआ होगा, जब आप व्हाट्सऐप चैट पढ़ने गए और सेंडर ने मेसेज पहले ही डिलीट कर दिया। व्हाट्सऐप पर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर आने के बाद यह विकल्प सेंडर को मिलता है और वह तय वक्त के अंदर मेसेज रिसीवर के डिवाइस से डिलीट कर सकता है। कई बार आप जानना चाहते हैं कि डिलीट किए गए मेसेज में क्या लिखा था। मजेदार बात यह है कि एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में ऐसा किया जा सकता है।

फीचर

ऐसे काम करता है 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर

व्हाट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर ऐसे मौकों पर काम आता है, जब सेंडर ने गलती से कोई मेसेज भेज दिया हो। मेसेज भेजने के तय वक्त बाद तक उसे रिसीवर के फोन से भी डिलीट करने का विकल्प सेंडर को मिलता है। पढ़े जाने से पहले या पढ़े जाने के बाद इस फीचर की मदद से कोई मेसेज डिलीट करने पर सेंडर को उसकी जगह 'दिस मेसेज हैज बीन डिलीटेड' लिखा दिखता है।

ट्रिक

ऐसे काम करती है मेसेज पढ़ने की ट्रिक

व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले मेसेजेस सिर्फ ऐप में ही नहीं बल्कि नोटिफिकेशंस में भी दिखते हैं और वहां से भी पढ़े जा सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स उन थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं, जो नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखती हैं। हालांकि, iOS में बेहतर सुरक्षा के चलते थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं मिलता लेकिन उनमें नोटिफिकेशंस सेंटर यूजर्स का काम आसान कर सकता है। आइए जानते हैं यूजर्स को कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

एंड्रॉयड

एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए यह है तरीका

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'व्हाट्सऐप डिलीटेड मेसेजेस' सर्च करना होगा। यहां आपको कई ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी, जो डिलीट किए गए मेसेज की कॉपी सेव कर सकती हैं। आप WAMR या व्हाट्सरिमूव्ड+ जैसी कोई भी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसके बाद इसे कुछ परमिशंस देनी होंगी। व्हाट्सऐप से डिलीट किए गए मेसेजेस (और कुछ मीडिया फाइल्स) आपको इस ऐप में दिख जाएंगे।

प्राइवेसी

अपनी प्राइवेसी से करना होगा समझौता

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए समझना जरूरी है कि जो ऐप्स डिलीट किए गए मेसेजेस का रिकॉर्ड रख रही हैं, उनके पास व्हाट्सऐप में आने वाले सभी मेसेजेस का ऐक्सेस है। कई ऐप्स व्हाट्सऐप से डिलीट की गई मीडिया फाइल्स की कॉपी तक तैयार कर आपको दिखा सकती हैं। नोटिफिकेशंस परमिशंस देने का मतलब है कि यह ऐप आपके नोटिफिकेशंस पढ़ सकेगी। बेहतर है कि जरूरी होने पर ही इस तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करें और इसे सभी परमिशंस दें।

iOS

आईफोन यूजर्स के लिए यह है तरीका

ऐपल iOS में डिलीट किए गए मेसेज पढ़ने के लिए किसी ऐप की मदद नहीं ली जा सकती। हालांकि, ऐसा करने का एक वैकल्पिक तरीका है। नोटिफिकेशंस की मदद से ऐसा किया जा सकता है इसलिए नोटिफिकेशन हटाने की गलती ना करें। नोटिफिकेशंस सेंटर में जाकर डिलीट मेसेज के नोटिफिकेशन पर लॉन्ग टैप कर आप पूरा मेसेज पढ़ सकेंगे। हालांकि, अगर आपने नोटिफिकेशंस पर टैप किया या पहले ऐप ओपेन कर दी तो ऐसा नहीं कर पाएंगे।