नेटफ्लिक्स बच्चों के लिए लाएगी टिक-टॉक जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर 'किड्स क्लिप्स'
लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स जल्द एक टिक-टॉक जैसा फीचर ला सकती है। यह फीचर बच्चों के लिए आएगा और इसका मकसद नया प्रोग्राम खोजने में कम उम्र की ऑडियंस की मदद करना होगा। नए नेटफ्लिक्स फीचर को 'किड्स क्लिप्स' नाम दिया गया है और इसके साथ सर्विस में दिखने वाले शॉर्ट वीडियोज बच्चों के प्रोग्राम्स और फिल्मों से जुड़े होंगे। इस तरह नेटफ्लिक्स बच्चों को नए शोज और फिल्में देखने के लिए प्रेरित करेगी।
नेटफ्लिक्स iOS ऐप में दिखा किड्स क्लिप्स
नया किड्स क्लिप्स फीचर नेटफ्लिक्स की iOS ऐप में दिखा है। यह फीचर किड्स शोज और मूवीज की मौजूदा लाइब्रेरी में से वीडियोज और क्लिप्स दिखाएगा। नेटफ्लिक्स की योजना इस फीचर के साथ रोज नए क्लिप्स ऐड करने की है, जो मौजूदा शोज और फ्यूचर ऑफरिंग्स से जुड़े होंगे। वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी लगातार ऐसे फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही है, जो नए टाइटल्स देखने में यूजर्स की मदद करें।
फास्ट लाफ्स की तरह काम करेगा फीचर
नए बदलाव को नेटफ्लिक्स एक टेस्ट बता रही है और इसे प्लेटफॉर्म के 'फास्ट लाफ्स' फीचर पर आधारित माना जा रहा है। फास्ट लाफ्स फीचर के साथ नेटफ्लिक्स कॉमेडी क्लिप्स ऐप में दिखाती है और यह फीचर इसी साल लॉन्च किया गया है। नेटफ्लिक्स ने अपने सबसे लोकप्रिय शोज की रैंकिंग क्रिएट करना भी शुरू किया है, जिससे यूजर्स के लिए नए शोज देखने का फैसला लेना पहले से आसान हो जाए।
इसी सप्ताह रोलआउट होने लगेगा फीचर
किड्स क्लिप्स फीचर फास्ट लाफ्स से इस तरह अलग है कि इसमें वीडियोज हॉरिजेंटली दिखाए जाएंगे। फास्ट लाफ्स फीचर में टिक-टॉक की तरह वर्टिकल वीडियोज पूरी मोबाइल स्क्रीन पर दिखते हैं। नेटफ्लिक्स नया फीचर अमेरिका और लैटिन अमेरिका में स्पेनिश बोलने वाले देशों के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड में इस सप्ताह रोलआउट किया जाएगा। फीचर की जानकारी iOS डिवेलपर स्टीव मॉसर ने दी और ऐप कोड में इसकी मौजूदगी का पता लगाया, जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसे कन्फर्म किया।
एंड्रॉयड ऐप में मिला गेमिंग का विकल्प
नेटफ्लिक्स एंड्रॉयड ऐप में हाल ही में यूजर्स को गेमिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। मौजूदा यूजरबेस को नया विकल्प देने के साथ ही कंपनी ने गेमिंग इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। दुनियाभर में एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को यह विकल्प दिया जा रहा है और पांच नए गेम्स को ऐप का हिस्सा बनाया गया है। इनमें स्ट्रेंजर थिंग्स से लेकर शूटिंग हूप्स और कार्ड ब्लास्ट जैसे नाम शामिल हैं।
हाल ही में मिला प्ले समथिंग फीचर
पिछले अपडेट के बाद ऐप में प्ले समथिंग फीचर भी शामिल किया गया है और इस फीचर को अभी केवल एंड्रॉयड ऐप का हिस्सा बनाया गया है। यह फीचर यूजर के प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए उसकी पसंद के हिसाब से शो या फिल्मों के सुझाव देता है। अगर यूजर को ऐप की ओर से दिया गया सुझाव पसंद नहीं आता, तो वह 'प्ले समथिंग एल्स' बटन इस्तेमाल कर सकता है।