इस चाइनीज प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट्स बेचना बंद करे अमेजन, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
भारत सरकार की ओर से पिछले साल PUBG मोबाइल, टिक-टॉक और कैमस्कैनर जैसी चाइनीज ऐप्स के साथ Shein (शीइन) ऐप पर भी बैन लगाया गया था। PUBG मोबाइल गेम जहां नए नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के साथ वापस आ गया है, वहीं शीइन ने अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान वापसी की घोषणा की थी। शीइन के प्रोडक्ट्स को शॉपिंग साइट अमेजन पर बेचा जा रहा है, जिसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से नोटिस भेजा गया है।
कोर्ट ने सरकार को दी जानकारी
दिल्ली हाईकोर्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को नोटिस भेजकर अमेजन इंडिया पर हो रही शीइन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है। ANI के मुताबिक, अनंतिका सिंह की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि भारत सरकार को एक थर्ड पार्टी कमेटी बनाकर अमेजन को ऑडिट्स करने चाहिए और पता लगाना चाहिए कि भारतीय ग्राहकों का डाटा शीइन को भेजा जा रहा है।
अगस्त में होगी मामले की सुनवाई
जस्टिस DN पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने अमेजन पर चल रही सेल पर किसी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। याचिका एडवोकेट्स प्रीत सिंह ओबेरॉय और अमेर वैद ने फाइन की और उन्होंने मांग की है कि अमेजन के साथ शीइन की पार्टनरशिप सस्पेंड की जाए। याचिका में मांग की गई है कि अमेजन सरकार को भरोसा दे कि ग्राहकों का डाटा चाइनीज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।
अमेजन पर खरीदे जा सकेंगे शीइन प्रोडक्ट्स
जुलाई महीने की शुरुआत में अमेजन ने घोषणा की थी कि उसके प्लेटफॉर्म पर प्राइम डे सेल के दौरान शीइन प्रोडक्ट्स की बिक्री होगी। सभी यूजर्स के लिए प्राइम डे सेल 26 जुलाई से शुरू होने जा रही है और 27 जुलाई तक चलेगी। प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले 25 जुलाई को शुरू होगी और उन्हें सेल के दौरान मिलने वाली सभी डील्स का अर्ली ऐक्सेस मिलेगा।
चाइनीज प्लेटफॉर्म्स कर रहे हैं वापसी की कोशिश
शीइन एक चाइनीज ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, जिसे पिछले साल दूसरी चाइनीज ऐप्स के साथ बैन किया गया था। इन ऐप्स को भारतीय यूजर्स का डाटा विदेशी सर्वर पर स्टोर करने के चलते डाटा सुरक्षा से जुड़े संभावित खतरों की आशंका के साथ बैन किया गया था। PUBG मोबाइल को नए नाम और पहचान के साथ इसी महीने की शुरुआत में दोबारा लॉन्च किया गया है और दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी ऐसी कोशिश कर रहे हैं।
वापसी की कोशिश कर रही है टिक-टॉक
बीते दिनों सामने आया है कि टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए एक ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट में कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स के पास फाइल किए गए ट्रेडमार्क का जिक्र किया गया है। टिक-टॉक से जुड़ी ऐप्लिकेशन 6 जुलाई को फाइल की गई है, जिसमें ऐप का टाइटल 'TickTock' (टिकटॉक) दिख रहा है। संभव है कि बाइटडांस नाम में बदलाव कर भारतीय मार्केट में वापसी की कोशिश करे।