प्रोफाइल फोटो पर टैप कर देख सकेंगे स्टेटस, व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए फीचर
व्हाट्सऐप अपने बिजनेस अकाउंट यूजर्स को एक नया फीचर दे सकता है, जिससे उनके स्टेटस प्रोफाइल फोटो पर टैप कर देखे जा सकेंगे। अभी व्हाट्सऐप पर यूजर्स के स्टेटस अपडेट्स अलग टैब में दिखाए जाते हैं। यूजर्स स्टेटस के तौर पर फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं और ये स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते हैं। नया विकल्प बिजनेस यूजर्स को मेसेजिंग ऐप में बेहतर एक्सपोजर देगा।
फोटो पर टैप कर देख पाएंगे स्टेटस
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर बिजनेस अकाउंट्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ 'बिजनेस इन्फो' पेज की प्रोफाइल फोटो पर टैप कर यूजर्स स्टेटस अपडेट्स भी देख पाएंगे। प्रोफाइल फोटो पर टैप करने वाले यूजर्स को दो विकल्प 'व्यू प्रोफाइल फोटो' और 'व्यू स्टेटस' दिखाए जाएंगे। हालांकि, स्टेटस देखने का पुराना तरीका भी मिलता रहेगा।
बिजनेस अकाउंट यूजर्स को मिला फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि नया फीचर केवल बिजनेस अकाउंट यूजर्स रोलआउट किया जा रहा है। बाद में यह फीचर रेग्युलर व्हाट्सऐप अकाउंट यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जा सकता है। कुछ महीने पहले ही इस फीचर का कोड व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा 2.21.17.5 वर्जन में सामने आया था। उस वक्त यह फीचर डिवेलपमेंट फेज में था और पब्लिक बीटा टेस्टिंग के लिए नहीं रिलीज किया गया था।
दिया गया बिजनेस डायरेक्टरी फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने पिछले महीने नया बिजनेस डायरेक्टरी फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से ऐप पर पहली बार किसी बिजनेस के बारे में सर्च करना यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा। इसके साथ स्थानीय दुकानों और दूसरी सेवाओं से व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से जुड़ पाएंगे और इसे धीरे-धीरे सभी मार्केट्स में रोलआउट किया जाएगा। फीचर की टेस्टिंग अभी ब्राजील में शुरू की गई है और फेसबुक इसके साथ ई-कॉमर्स को बढ़ावा देना चाहती है।
स्टेटस अपडेट के लिए अनडू फीचर की टेस्टिंग
मेसेजिंग ऐप स्टेटस अपडेट्स से जुड़े नए फीचर की टेस्टिंग भी कर रही है, जिसके साथ तय वक्त के अंदर किसी स्टेटस अपडेट को डिलीट किया जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स को कोई स्टेटस अपडेट पोस्ट होने पर 'अनडू' का विकल्प दिखाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, "अगर यूजर्स से फोटो क्लिक करने के बाद या एडिट करते वक्त कोई स्टेटस अपडेट गलती से पोस्ट हो जाता है, तो वे सामने दिख रहे 'अनडू' ऑप्शन पर टैप कर इसे डिलीट कर सकेंगे।"
अगले महीने से इन डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म
व्हाट्सऐप अपनी सेवाओं का सपोर्ट कुछ पुराने स्मार्टफोन्स से खत्म करने जा रहा है, जिससे बाकी डिवाइसेज में मेसेजिंग का बेहतर और सुरक्षित अनुभव दिया जा सके। एंड्रॉयड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, iOS 9 और काईOS 2.5.0 के लिए ऐप का सपोर्ट खत्म किया गया है। यानी कि अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन एंड्रॉयड OS वर्जन 4.1 या इसके बाद वाले वर्जन और आईफोन iOS 10 या इसके बाद वाले वर्जन पर चल रहा है तो सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी।