फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चाहते हैं 'ब्लू टिक'? भारत में देना होगा इतना शुल्क
क्या है खबर?
ट्विटर में ब्लू टिक के बदले चार्ज लिए जाने की सुविधा ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू होने बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा भी इसी रास्ते पर चल पड़ी है।
कुछ देशों में मेटा वेरिफाइड शुरू भी कर दिया गया। भारत में भी मेटा वेरिफाइड जल्द ही आ लॉन्च किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मोबाइल डिवाइस पर मेटा वेरिफाइड के लिए 1,450 रुपये/माह का शुल्क लिया जाएगा। वेब के लिए इसका शुल्क 1,099 रुपये/माह होगा।
मेटा
ब्लू टिक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
मेटा वेरिफाइड अभी बीटा चरण में है और इच्छुक यूजर्स अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को वेरिफाई कराने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
मेटा वेरिफाइड के जरिए प्रोफाइल में ब्लू टिक मार्क जोड़ने के अलावा अकाउंट की सुरक्षा, कस्टमर सपोर्ट, रीच बढ़ने सहित कुछ अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।
ध्यान दें कि फिलहाल मेटा वेरिफाइड व्यवसायों से जुड़े अकाउंट्स और 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।
वेरिफिकेशन
वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट में नहीं कर पाएंगे बदलाव
मेटा वेरिफाइड के लिए एक फोटो और सरकारी ID जमा करके वेरिफिकेशन करा सकते हैं। इसके लिए मेटा की वेबसाइट पर जाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम सेलेक्ट कर लॉग इन करें। वेटिंग लिस्ट ज्वाइन करने के विकल्प पर क्लिक करें।
जब यूजर्स का अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार होगा तब एक ईमेल मिलेगा।
एक बार वेरिफिकेशन के बाद यूजर नाम, प्रोफाइल नाम, जन्म तिथि और फोटो नहीं बदल सकते। इनमें से कुछ भी बदलने के लिए दोबारा वेरिफिकेशन कराना होगा।
शुल्क
फेसबुक और इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए लगेगा अलग-अलग चार्ज
फेसबुक और इंस्टाग्राम भले ही दोनों मेटा के प्रोडक्ट हैं, लेकिन दोनों के वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगा। हालांकि, इन दोनों में से आप किसी एक के लिए भी मेटा वेरिफाइड की सर्विस ले सकते हैं।
यदि एक इंस्टाग्राम अकाउंट्स से कई प्रोफाइल बनी हैं तो उनमें से प्रत्येक के लिए यूजर्स को अलग से मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मेन अकाउंट को वेरिफाई कराने से सभी प्रोफाइल वेरिफाई नहीं होंगी।
ट्रांसफर
बदला नहीं जाएगा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन
यदि यूजर्स मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं और ये सोचते हैं कि ये ट्रांसफर हो जाएगा तो ऐसी भी कोई सुविधा नहीं है।
उदाहरण के लिए आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाइ कराया है और कुछ दिन बाद आप सोचते हैं कि इसे फेसबुक के लिए ट्रांसफर करा लेते हैं और इंस्टाग्राम की जगह फेसबुक में आपको ब्लू टिक मिल जाए तो ऐसा नहीं होगा।
अभी मेटा वेरिफाइड सर्विस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है।
ट्विटर
ट्विटर की तरह पहले से वेरिफाइड अकाउंट्स का ब्लू टिक नहीं हटाएगी मेटा
फेसबुक ने यह भी साफ किया है कि जो इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स पहले से ही पुरानी प्रक्रिया के तहत वेरिफाई हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
एलन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर ने कहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई था उन सभी के लेगेसी ब्लू टिक 1 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे और जिन ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक चाहिए उन्हें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लेना होगा।