पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहरीन शाह ने पाक निर्देशक और भारतीय निर्माता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहरीन शाह ने भारतीय निर्माता और पाकिस्तानी निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर कई खुलासे किए हैं। अभिनेत्री ने दावा किया कि जब वह अजरबैजान के बाकू में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब निर्देशक एहसान अली जैदी और भारतीय निर्माता राज गुप्ता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। मेहरीन ने बताया कि निर्माता और निर्देशक ने सेक्स वर्कर्स को भी होटल में बुलाया था।
मेहरीन शाह ने सुनाई आपबीती
भयावह अनुभव के बारे में बताते हुए मेहरीन ने कहा, "मैं शूटिंग के सिलसिले में अली और राज के साथ बाकू पहुंची थी। वहां पहुंचते ही दोनों का बातचीत करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया। जब मैंने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया, तो उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। अली और राज के साथ काम करना मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। भारतीय निर्माता ने मेरे करीब आने की कोशिश की।"