Page Loader
आयरलैंड ने मेटा पर लगाया लगभग 3,400 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें वजह
मेटा पर डाटा प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन का आरोप है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आयरलैंड ने मेटा पर लगाया लगभग 3,400 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें वजह

Jan 05, 2023
05:05 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड ने बुधवार को डाटा प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन के लिए मेटा पर 39 करोड़ यूरो (लगभग 3,413 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया। आयरलैंड ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूरोपीय संघ में व्यक्तिगत डाटा के आधार पर विज्ञापन चलाने के कानूनी आधार का एक बार फिर से मूल्यांकन करना चाहिए। रॉयटर्स के अनुसार, यूरोपीय संघ के प्राइवेसी वॉचडॉग ने दिसंबर में इस पर एक आदेश जारी किया था कि दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विज्ञापन कैसे चलाते हैं।

जानकारी

तीन महीने के भीतर मेटा को करना होगा नियमों का पालन

प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन के कारण आयरलैंड के डाटा प्राइवेसी कमिश्नर (DPC) ने मेटा को अपने डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेशन को तीन महीने के भीतर नियमों के अनुरूप करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के प्राइवेसी वॉचडॉग ने आयरिश नियामक को एक जांच करने का निर्देश दिया था, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम के सभी डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेशंस को कवर करेगी। नए जुर्माने ने मेटा के खिलाफ लगाए गए कुल जुर्माने को 130 करोड़ यूरो कर दिया है।