ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन अब दुनियाभर में उपलब्ध, जानिए इसके फायदे
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस अब दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। सब्सक्रिप्शन सेवा के तहत यूजर्स मासिक तौर पर भुगतान कर ट्विटर पर ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं। अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद कंपनी का राजस्व बढ़ाने के लिए नवंबर, 2022 में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को शुरू किया था। इससे पहले ब्लू टिक पत्रकारों, राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरीफाइड अकाउंट्स के लिए आरक्षित था।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के फायदे
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को प्रोफाइल पर ब्लू टिक के साथ ब्लू सदस्यों द्वारा किए गए ट्वीट्स को प्राथमिकता दी जाती है। ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को 4,000 केरैक्टर तक ट्वीट करने की सुविधा मिलती है, लेकिन यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध है। इसके साथ ही ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को प्लेटफार्म पर सामान्य यूजर्स के अपेक्षा कम विज्ञापन देखना पड़ता है और वह फुल-HD रेजोल्यूशन में वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
भारत में क्या है चार्ज?
भारत में ट्विटर वेब यूजर्स 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स 900 रुपये प्रति महीने की दर से भुगतान करके ट्विटर ब्लू की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वेब यूजर्स 6,800 रुपये और मोबाइल यूजर्स 9,400 रुपये भुगतान करके वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट लॉगिन करें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके 'ट्विटर ब्लू' विकल्प चुनें। अब अपने सुविधानुसार प्लान का चयन करें और भुगतान करें।