Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द हाई क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे फोटो, जानें कैसे काम करेगा फीचर
व्हाट्सऐप के नए फीचर को एंड्रॉयड 2.23.2.11 बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द हाई क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे फोटो, जानें कैसे काम करेगा फीचर

Jan 21, 2023
09:31 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स आने वाले समय में अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ हाई क्वालिटी फोटो शेयर कर सकेंगे। WaBetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप जल्द एक फोटो क्वालिटी विकल्प जोड़ेगी, यह विकल्प यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स के साथ मीडिया शेयर करने पर दिखाई देगा। फोटो की क्वालिटी के लिए विकल्प ड्राइंग आइकन और अन्य टूल्स के साथ स्क्रीन के शीर्ष पर मिलेगा। इसका मतलब है कि ओरिजनल क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए यूजर को हर बार फोटो क्वालिटी की सेटिंग बदलनी होगी।

जानकारी

कब रोल आउट होगा नया फीचर?

नए फीचर को एंड्रॉयड 2.23.2.11 बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट करेगी। वर्तमान में लो क्वालिटी वाली फोटो कम डाटा खपत किये बिना जल्दी डाउनलोड हो जाती है। हालांकि, नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स की डाटा खपत बढ़ जाएगा। ऐसे में मोबाइल डाटा बचाने के लिए यूजर्स मीडिया के लिए ऑटो-डाउनलोड को बंद करने पर विचार कर सकते हैं।