डोनाल्ड ट्रंप की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होगी वापसी, अकाउंट्स बहाल करेगी मेटा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी होने वाली है। बुधवार को फेसबुक की पेरेंट कंपनी 'मेटा' ने ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स बहाल करने की घोषणा की। फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में हुए हमले के बाद 7 जनवरी, 2021 को निलंबित किया था और दो साल बाद इसे बहाल किया जा रहा है। इससे पहले 19, नवंबर 2022 को ट्विटर ने उनका अकाउंट बहाल किया था।
फेसबुक की ओर से क्या कहा गया?
मेटा ग्लोबल अफेयर्स के प्रेसिडेंट निक क्लेग ने कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बहाल किया जाएगा और उनका अकाउंट कम्युनिटी स्टैंडर्ड के अधीन है। उन्होंने कहा कि अगर वो फिर से हिंसा भड़काने वाले पोस्ट करते हैं तो पोस्ट को इन प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा और उनके अकाउंट को फिर से दो साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी संसद में हुई थी हिंसा
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के बाद ट्रंप अपनी खुद की एक साइट 'ट्रुथ सोशल' के जरिए अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर उनका खाता 'ब्लॉक' किए जाने के बाद इसे लॉन्च किया था। ट्रंप ने 3 नवंबर 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी। इसके बाद ट्रंप के सैकड़ों समर्थकों ने अमेरिकी संसद में हिंसा की थी और इसमें एक पुलिस अफसर समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
इस वजह से फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट किया था ब्लॉक
दरअसल, कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक मिनट का वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद फेसबुक और यूट्यूब ने कम्युनिटी स्टैंडर्ड का हवाला देते हुए इस वीडियो को हटा दिया था। इस दौरान फेसबुक की ओर से कहा गया था कि यह इमरजेंसी है और ट्रंप के इस वीडियो से हिंसा और भड़क सकती है। इसके बाद ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था।
ट्रंप के वकील ने की थी प्रतिबंध हटाने की मांग
ट्रंप के वकील स्कॉट गैस्ट ने मेटा को एक पत्र लिखकर प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर ट्रंप के 3.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वह 2024 के राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार हैं, लिहाजा ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को जल्द बहाल करना चाहिए। बता दें कि 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की चौंका देने वाली जीत का श्रेय भी सोशल मीडिया को दिया गया था।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वापसी पर ट्रंप ने नहीं दिया कोई जवाब
बहरहाल, अब ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बहाल किया जा रहा है। ट्रंप इन प्लेटफार्म्स पर वापस आएंगे या नहीं, इस बारे में उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। नवंबर 2022 में ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को रीस्टोर करने का फैसला लिया था और बकायदा इसके लिए एलन मस्क ने एक पोल करवाया था। हालांकि, ट्रंप साफ कर चुके हैं कि वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे।