ट्विटर का रेवेन्यू दिसंबर में 40 प्रतिशत गिरा, नए फीचर्स के जरिए बूस्ट देने का प्रयास
ट्विटर ने दिसंबर में रेवेन्यू और एडजस्ट अर्निंग दोनों में लगभग 40 प्रतिशत साल-दर-साल आधार पर गिरावट दर्ज की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है। एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर का कार्यभार संभाला था। इसके बाद कई विज्ञापन देने वाली कंपनियों और ब्रांड ने ट्विटर पर विज्ञापन देना कम या बंद कर दिया। इससे विज्ञापन से होने वाली ट्विटर की कमाई 71 प्रतिशत गिरी है।
दिवालिया होने की कगार पर थी ट्विटर- मस्क
मस्क ने नवंबर में ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने दिसंबर में कहा था कि कंपनी 2023 में मोटे तौर पर नकदी की कमी से टूटने की स्थिति में थी। एक ट्वीट में मस्क ने यह भी कहा था कि पिछले तीन महीने कठिन रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें टेस्ला और स्पेस-X से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए ट्विटर को भी दिवालिया होने से बचाना था।
डायरेक्ट मैसेज में रिप्लाई के लिए जोड़ा जाएगा इमोजी रिएक्शन
दूसरी तरफ मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से इसमें कुछ न कुछ नया जोड़ रहे हैं और कई पुराने नियमों और चीजों को हटा रहे हैं। अब उन्होंने बताया है कि इस महीने के अंत तक डायरेक्ट मैसेज (DMs) का जवाब देने के लिए इमोजी और एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि यह नया फीचर बातचीत को आसान बनाएगा और लोग अपने भाव और विचारों को इमोजी के जरिए व्यक्त कर सकेंगे।
ट्विटर दे सकती है 'बेस्ट मैचिंग' फीचर
मस्क के इमोजी वाले ट्वीट पर कई यूजर्स ने चैट एन्क्रिप्शन को बेहतरीन बताया। कुछ यूजर्स ने मस्क ने यह भी पूछा कि क्या वह डायरेक्ट मैसेज के लिए अनसेंड की सुविधा भी ला सकते हैं? ट्विटर पर एक फीचर और भी देखने को मिल सकता है। मस्क ने फरवरी में कहा था कि आने वाले महीनों में ट्विटर का एल्गोरिदम यूजर्स को उनके "बेस्ट मैचिंग" वाले यूजर्स के साथ एडजस्ट करने की सुविधा देगा।
मस्क ने की थी कम्यूनिटी नोट आने पर अलर्ट मिलने वाले फीचर की बात
ट्विटर ने यह भी घोषणा की है कि अगर यूजर्स ने किसी ट्वीट का रिप्लाई, लाइक या रीट्वीट किया है और उस पर कम्युनिटी नोट दिखाई देता है तो यूजर्स को भी अलर्ट मिलेगा। कंपनी ने अपने @CommunityNotes से ट्वीट किया, "आज से यदि कोई कम्युनिटी नोट आपके द्वारा रिप्लाई किए गए लाइक या रीट्वीट किए गए ट्वीट पर दिखना शुरू होता है तो आपको एक "हेड अप" मिलेगा। इससे लोग उस कंटेंट के बारे में अतिरिक्त संदर्भ दे सकेंगे।"