
इंस्टाग्राम अगले महीने होम फीड से हटा देगी शॉपिंग टैब
क्या है खबर?
मेटा स्वामित्व वाली फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अगले महीने होम फीड से शॉपिंग टैब को हटा देगी।
द वर्ज के अनुसार, अगले महीने शॉपिंग टैब के हटने के साथ 'क्रिएट न्यू पोस्ट' बटन नीचे होम फीड पर आ जाएगा।
इंस्टाग्राम ने कहा है कि होम फीड पर शॉर्टकट के बिना भी शॉपिंग प्लेटफॉर्म का हिस्सा रहेगी।
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को शॉपिंग टैब के जरिए स्मार्टफोन से एक्सेसरीज तक और जूतों से लेकर कपड़े तक सब कुछ खरीदने की सुविधा देती है।
जानकारी
हैक हुए अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं यूजर्स
इंस्टाग्राम हाल ही में अपने यूजर्स के लिए हैक्ड फीचर लेकर आई है।
फीचर ऐसे समय में यूजर्स की मदद करता है, जब वह अकाउंट हैक होने पर उसे एक्सेस नहीं कर पाते हैं।
यूजर्स instagram.com/hacked पर जाकर अपनी एक्सेस संबंधित समस्या को रिपोर्ट कर सकते हैं।
यहां इंस्टाग्राम कुछ प्रक्रिया बताएगा, जिसे पूरा करने के बाद यूजर्स अपने अकाउंट को दोबारा एक्सेस कर सकेंगे।
पिछले महीने इंस्टाग्राम ने 'नोट्स' सहित कई अन्य फीचर्स पेश किए थे।