ट्विटर 1 अप्रैल से हटा देगी लेगेसी ब्लू टिक, ट्वीट कर दी ये जानकारी
ट्विटर ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल से अपने लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को समेटना शुरू कर देगी और लेगेसी वेरिफाइड चेकमार्क्स को हटा देगी। ट्विटर यह भी कह रही है कि यदि यूजर्स अपना ब्लू टिक रखना चाहते हैं तो उन्हें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सर्विस लेनी होगी। हालांकि, ट्विटर का लीगेसी वेरिफाइड को लेकर आया बयान कोई नया नहीं है। ट्विटर CEO एलन मस्क लेगेसी ब्लू टिक को हटाने की बात काफी समय से कह रहे हैं।
लेगेसी वेरिफिकेशन बैज को भ्रष्ट बताते रहे हैं एलन मस्क
एलन मस्क पहले कहते रहते हैं कि लेगेसी बैज "भ्रष्ट और निरर्थक" तरीके से दिए गए थे। ट्विटर से जुड़े फैसलों को लेकर आमतौर पर मस्क ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन ट्विटर वेरिफिकेशन को 1 अप्रैल से खत्म करने का ऐलान ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से किया गया है। इसे लेगेसी चेकमार्क वाले यूजर्स को डराने के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि, मस्क के नेतृत्व में ट्विटर पर वादों को पूरा न करने के मामले भी आए हैं।
वैश्विक स्तर पर शुरू किया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन
लेगेसी ब्लू टिक को समाप्त करने की ट्विटर द्वारा बताई गई तारीख को अंतिम तारीख इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि प्लेटफॉर्म ने अब वैश्विक स्तर पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है। पहले यह सुविधा कुछ ही देशों तक थी। सब्सक्रिप्शन सेवा के तहत यूजर्स मासिक तौर पर भुगतान कर ट्विटर पर ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं। एलन मस्क ने ट्विटर का राजस्व बढ़ाने के लिए नवंबर, 2022 में ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू किया था।
वादा कर पूरा नहीं करते एलन मस्क
एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से उन्होंने ट्विटर की सर्विस से जुड़े कई वादे किए हैं, जो अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। उदाहरण के लिए, फरवरी में मस्क ने कहा था कि ट्विटर जल्द ही रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम लाएगी, लेकिन यह सिर्फ उनके ट्वीट तक ही सीमित रह गया। अभी तक इस प्रोग्राम के बारे में ट्वीट से ज्यादा कुछ नहीं पता चल सका है।
ट्विटर पर गलत सूचनाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को रोकने और बाल यौन शोषण से जुड़े कंटेंट पर लगाम लगा पाने में विफल रहने के आरोप लग रहे हैं। ट्विटर ने हाल ही में SMS आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को भी बंद कर दिया है। यह फीचर यूजर्स के अकाउंट्स की सिक्योरिटी का काम करता था। अब यह फीचर सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।