फेसबुक और इंस्टाग्राम से मेटा ने भारत में 3.4 करोड़ खराब कंटेंट को हटाया
मेटा ने दिसंबर में भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम से लगभग 3.4 करोड़ खराब कंटेंट को हटाया है। मेटा ने कहा है कि उसने भारत में दिसंबर, 2022 में फेसबुक से 2.25 करोड़ से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम से 1.20 करोड़ से अधिक कंटेंट को हटा दिया। फेसबुक को दिसंबर में शिकायत तंत्र से 764 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 345 रिपोर्ट को हल करने के लिए कंपनी ने यूजर्स को टूल प्रदान किया।
इंस्टाग्राम पर मिली 10,820 रिपोर्ट
इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 10,820 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। कंपनी ने इनमें से 2,461 रिपोर्ट को हल करने के लिए यूजर्स को टूल प्रदान किया, 2,926 के खिलाफ कार्यवाही की गई और शेष 5,433 रिपोर्ट की समीक्षा की गई, लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं कि गई। बता दें, नए IT नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म को मासिक तौर पर रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।