मेटा में एक बार फिर शुरू होगा छंटनी का दौर, CEO मार्क जुकरबर्ग ने की पुष्टि
टेक कंपनियां बीते कुछ महीनों से कठिन दौर से गुजर रही हैं और इसका असर कर्मचारियों की छंटनी के तौर पर दिख रहा है। ये भी नहीं कहा जा सकता कि जिन कंपनियों में एक बार छंटनी हो चुकी है, वो दोबारा छंटनी नहीं करेंगी। इसी कड़ी में मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने छंटनी के एक और दौर की पुष्टि की है, जो जल्द ही हो सकती है। इस बार मैनेजर लेवल के लोगों की छंटनी होगी।
मिडिल मैनेजमेंट को हटाने का प्लान
मार्क जुकरबर्ग ने 2023 के अपने प्लान 'ईयर ऑफ एफिसिएंशी' की घोषणा करते हुए एक आंतरिक बैठक के दौरान कहा, "मिडिल मैनेजमेंट के कुछ लेवल को हटाकर वो कंपनी के निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करना चाहते हैं।" द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग ने निवेशकों के साथ मेटा की चौथी तिमाही की आय से जुड़ी बैठक के दौरान छंटनी की पुष्टि की।
निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया में तेजी चाहते हैं जुकरबर्ग
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में जुकरबर्ग ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ हद तक हम उस चरण पर पहुंच गए हैं, जहां कंपनी के लिए कुछ बदलाव का दौर है क्योंकि जब आप तेजी से बढ़ रहे हों तो इसका प्रभाव दक्षता पर पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा ध्यान संस्थान के भीतर तेजी से निर्णय लिए जाने को लागू करने पर है और इसके लिए मिडिल मैनेजमेंट को हटाना होगा।"
बढ़ गई है मैनेजरों की संख्या
रिपोर्ट में मार्क जुकरबर्ग के हवाले से यह भी कहा गया कि उनका मानना है कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान नहीं चाहता कि वहां काम करने वाले लोगों की तुलना में मैनेजर अधिक हों। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा मैनेजमेंट स्ट्रक्चर कोई चाहता होगा जहां मैनेजर को मैनेज करने के लिए मैनेजर काम कर रहे हों।" मैनेजर तो उन लोगों को मैनेज के लिए होना चाहिए, जो लोग काम कर रहे हैं।
मेटा ने नवंबर में की थीं 11,000 छंटनी
जुकरबर्ग ने खुशी भी जताई कि फेसबुक ने अभी-अभी 200 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स का लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने कहा, "हम अपने AI डिस्कवरी इंजन और रील्स पर प्रगति कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि 2023 का वर्ष संस्थान के लिए 'ईयर ऑफ एफिशिएंसी' का वर्ष है। बता दें कि नवंबर में मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी। मतलब मोटे तौर पर मेटा ने अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था।
अन्य कई कंपनियों ने भी की छंटनी
नंवबर में छंटनी के दौरान जुकरबर्ग ने आधिकारिक ब्लॉग-पोस्ट में लिखा था, "मैंने अपने निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि करने का निर्णय लिया था। दुर्भाग्य से यह उस तरह नहीं चला, जैसी मैंने उम्मीद की थी।" मेटा के अलावा बीते कुछ महीनों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, फिलिप्स जैसी दिग्गज टेक और IT कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। यहां तक कि गूगल और ऐपल जैसी कंपनियों के CEO के वेतन में भी कटौती का फैसला लिया गया है।