
कमजोर पड़ी हुवाई, चीन में पहली बार टॉप पोजीशन पर पहुंची वीवो
क्या है खबर?
चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में लंबे वक्त तक टॉप पोजीशन पर बरकरार रही हुवाई का मुश्किल वक्त अमेरिका की ओर से लगाए गए व्यापार संबंधी प्रतिबंध के बाद शुरू हो गया है।
इसका फायदा अब दूसरे ब्रैंड्स को मिला है और पहली बार टेक कंपनी वीवो चाइनीज मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
वीवो ने टॉप पोजीशन के लिए हुवाई के अलावा ओप्पो को पीछे छोड़ा और कंज्यूमर फ्रेंडली प्रोडक्ट लाइन-अप के साथ बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया।
रिपोर्ट
तेजी से बदल रहा है चाइनीज मार्केट
काउंटरपॉइंट के चाइना स्मार्टफोन वीकली ट्रैकर के मुताबिक, चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पोजीशन के लिए ब्रैंड्स के बीच टक्कर तेज हो चली है।
चीन में कंपनियों का मार्केट शेयर तेजी से बदल रहा है।
लगातार अच्छा परफॉर्म करते हुए बीते दिनों वीवो ने हाल ही में बजट मॉडल्स Y3 और S9 लॉन्च किए हैं।
वीक 13 के मुकाबले वीक 11 (8 से 14 मार्च) में नए डिवाइसेज के साथ कंपनी ओप्पो से आगे निकल गई।
फायदा
हुवाई पर प्रतिबंध का फायदा मिला
अमेरिका की ओर से हुवाई पर लगाए गए प्रतिबंधों का फायदा दूसरे चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स को मिल रहा है।
सीनियर एनालिस्ट यांग वांग ने कहा, "वीवो और ओप्पो एग्रेसिव मार्केट और प्रोडक्ट्स से जुड़ी रणनीति अपना रहे हैं और साल 2021 में इन दोनों के बीच मार्केट में टॉप स्पॉट के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।"
चीन के अलावा दूसरे मार्केट्स में भी ओप्पो और वीवो जैसे ब्रैंड्स को बढ़त मिली है।
नुकसान
हुवाई को इसलिए हो रहा है नुकसान
हुवाई का मार्केट शेयर चीन में अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के अलावा कंपोनेंट्स की कमी की वजह से कम हो रहा है।
कंपनी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च नहीं कर रही और 5G स्मार्टफोन्स से जुड़े कंपोनेंट्स सोर्स नहीं कर सकती।
इसके अलावा हुवाई ने ऑनर को अलग ब्रैंड बना दिया है, जिसका मतलब है कि ऑनर का मार्केट शेयर अब हुवाई से पूरी तरह अलग माना जा रहा है।
5G
नई 5G टेक्नोलॉजी की रेस में वीवो आगे
वीवो मार्केट में 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाले पहले ब्रैंड्स में शामिल थी और अगस्त-सितंबर, 2019 में सबसे पहले नेक्स 3 5G और iQOO Pro 5G लेकर आई थी।
कंपनी ने अपना 5G पोर्टफोलियो पहले से बेहतर किया है और फरवरी, 2021 में हुई कुल सेल का 76 प्रतिशत 5G डिवाइसेज रहे हैं। जबकि अगस्त, 2019 में यह शेयर केवल 0.5 प्रतिशत था।
कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ iQOO के डिवाइसेज को मार्केट में ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा रही है।