शाओमी ने बेचे 500 करोड़ रुपये के रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी ने बताया है कि पिछले महीने लॉन्च कंपनी की रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की मार्केट में जमकर सेल हुई है।
शाओमी का दावा है कि सेल शुरू होने के पहले दो सप्ताह में ही इस डिवाइस के 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के यूनिट्स की सेल हो चुकी है।
भारत में पिछले महीने लॉन्च इस सीरीज में तीन फोन रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स शामिल हैं।
सेल
पिछले महीने शुरू हुई सेल
शाओमी की नई सीरीज के डिवाइस बजट सेगमेंट में उतारे गए हैं और इनकी कीमत 11,999 रुपये से लेकर 21,999 रुपये तक है।
रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की सेल क्रम से 16,17 और 18 मार्च को शुरू हुई।
तीनों ही डिवाइसेज के चुनिंदा वेरियंट्स सेल के लिए उपलब्ध थे और चंद मिनट में ही उनका स्टॉक खत्म हो गया।
इस सीरीज की अगली सेल 1 अप्रैल को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हुई।
कीमत
इतनी रखी गई नए डिवाइसेज की कीमत
रेडमी नोट 10 प्रो की कीमत 6GB+64GB वेरियंट के लिए 18,999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB+128GB और 8GB+128 वेरियंट्स की कीमत क्रम से 19,999 रुपये और 21,999 रुपये रखी गई है।
रेडमी नोट 10 प्रो के 6GB+64GB बेस वेरियंट को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरियंट्स को क्रम से 16,999 और 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
दोनों डिवाइस डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
डिस्प्ले
हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
रेडमी नोट 10 सीरीज के डिवाइसेज कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ उतारे गए हैं।
इस सीरीज के सभी मॉडल्स में कंपनी सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है, जैसा बजट प्राइम में उपलब्ध कम ही डिवाइसेज में देखने को मिलता है।
रेडमी नोट 10 सीरीज के दोनों प्रो मॉडल्स का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा सभी डिवाइसेज के साथ कंपनी 33W का फास्ट चार्जर बॉक्स में दे रही है।
कैमरा
108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन
नई सीरीज के सबसे पावरफुल फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।
मॉड्यूल में 108MP में मेन सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 16MP मेन सेंसर के साथ आते हैं।
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ता 108MP कैमरा वाला फोन है।