
हुवाई का फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट X2 लॉन्च, साधारण स्मार्टफोन्स से बड़ी स्क्रीन्स के साथ उपलब्ध
क्या है खबर?
हुवाई ने लंबे इंतजार के बाद अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट X2 लॉन्च कर दिया है।
बेहतरीन फीचर्स और अलग डिजाइन होने के कारण यह काफी समय से चर्चा में था और लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे।
साल 2019 में लॉन्च हुए मेट X के बाद कंपनी ने इस रेंज का विस्तार करते हुए मेट X2 लॉन्च किया है।
आइये, इसकी कीमत और फीचर्स विस्तार से जानें।
डिजाइन
स्मार्टफोन में दी गईं दो डिस्प्ले
हुवाई का यह नया स्मार्टफोन दिखने में लगभग सैमसंग के फोलडेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 2 जैसा है।
कंपनी ने हुवाई मेट X2 को चार कलर ऑप्शन्स ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आइस क्रिस्टल पाउडर और व्हाइट ग्लेज में उतारा है।
इस स्मार्टफोन में एक 2200X2480 पिक्सल वाली 8.01 इंच की qHD+ OLED डिस्प्ले और दूसरी 1160x2700 पिक्सल वाली 6.45 इंच की डिस्प्ले दी है। दोनों का रिफ्रेश रेट 90Hz है।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
हुवाई मेट X2 में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार पीछे और एक आगे लगा हुआ है।
इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का सुपर जूम कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है।
इसका रियर कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
फीचर्स
क्या हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशन?
कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में किरिन 9000 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
हुवाई मेट X2 एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 11.0 पर चलता है। इसमें 55W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा मेट X2 में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी के साथ एक वेरिएंट में 256GB का स्टोरेज और दूसरे में 512GB का स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स
मेट X2 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है।
इसके अलावा यह USB टाइप C 3.1 और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO और QZSS जैसे फीचर्स से लैस है।
जानकारी
क्या है कीमत?
बता दें कि फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। चीन में इसके शुरुआती वेरिएंट को लगभग 2.02 लाख रुपये और दूसरे वेरिएंट को 2.13 लाख रुपये में उतारा गया है।