
हुवाई 22 फरवरी को लॉन्च करेगी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट X2
क्या है खबर?
हुवाई इस साल कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें से एक फोल्डेबल हैंडसेट मेट X2 भी है।
हाल ही में कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि इसे 22 फरवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा।
लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है। खबरों के अनुसार इसमें 66W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाएगी।
इसके साथ ही यह अन्य कई शानदार फीचर्स से लैस होगा।
स्क्रीन और डिजाइन
8.01 इंच की होगी प्राइमरी फोल्डबेल स्क्रीन
इस स्मार्टफोन की बॉडी एल्यूमीनियम की होगी। इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा।
इसकी खासियत है कि यह स्मार्टफोन फोल्ड होने वाली डिस्प्ले के साथ आएगा।
इसमें 2200X2480 पिक्सल वाली 8.01 इंच की OLED प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन और 1160x2270 पिक्सल वाली 6.45 इंच की दूसरी OLED स्क्रीन दी जा सकती है।
बता दें कि इसका वजन 295 किलोग्राम होगा।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
हुवाई मेट X2 में क्वॉड रियर सेटअप दिया जाएगा।
इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP के साथ-साथ एक 8MP का अन्य सेंसर भी मिलेगा।
सेल्फी प्रेमियों के लिए कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दे सकती है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो हुवाई का रियर कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करेगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
फीचर्स
स्मार्टफोन में दिया जाएगा दमदार प्रोसेसर
हुवाई मेट X2 में किरिन 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एंड्रॉइड 10 पर चलेगा। इसके अलावा इसमें 66W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन्स
हुवाई के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हुवाई X2 स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 6 दिया जाएगा।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB टाइप C 3.1 और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO और QZSS आदि फीचर्स से लैस हो सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अभी अपनी अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 1,50,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी सटीक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही मिलेगी।