भारत में कई यूजर्स के लिए ट्विटर की सेवा डाउन, फिक्स करने का दावा
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की सेवाएं बीते दिनों हजारों यूजर्स के लिए ठप रहीं। आउटेज मॉनीटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर 71,000 से ज्यादा यूजर्स से रिपोर्ट किया कि ट्विटर की सेवाएं सामान्य रूप से काम नहीं कर रही हैं। इस दौरान यूजर्स ट्विटर ऐप्स ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे और नया ट्वीट करने, मौजूदा ट्वीट्स लाइक करने, उन्हें रीट्वीट करने या कॉमेंट करने का विकल्प यूजर्स को नहीं मिल रहा था। ढेरों भारतीय यूजर्स भी शनिवार को इसके चलते प्रभावित हुए।
डेस्कटॉप क्लाइंट पर दिखा एरर मेसेज
ट्विटर यूजर्स की मानें तो ट्विटर डेस्कटॉप क्लाइंट पर उन्हें इस दौरान एरर मेसेज दिखाई दिया और वे वेबसाइट ऐक्सेस नहीं कर पाए। डेस्कटॉप स्क्रीन पर "समथिंग वेंट रॉन्ग। ट्राई अगेन।" मेसेज दिखाया गया, वहीं ट्विटर ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को दिखे मेसेजे में लिखा था, "ट्वीट्स आर नॉट लोडिंग राइट नाउ।" यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और फोरम्स पर इस बारे में लिखा और बताया कि किस तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं।
ट्वीट में दी जानकारी
फिक्स पर काम कर रही है कंपनी
ट्विटर सपोर्ट टीम ने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर जल्द इस दिक्कत को दूर करने का वादा भी किया। ट्विटर सपोर्ट ने लिखा, "आप में से कुछ यूजर्स के लिए ट्वीट्स लोड नहीं हो रहे होंगे। हम एक दिक्कत को फिक्स करने पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आप टाइमलाइन पर जा सकेंगे।" हालांकि, कंपनी ने इस तरह की दिक्कत यूजर्स के सामने आने की वजह नहीं बताई है।
अब भी ट्वीट नहीं कर पा रहे यूजर्स
ट्विटर की ओर से दिक्कत दूर कर दी गई है और अब पहले की तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ऐक्सेस करने का विकल्प मिल रहा है। हालांकि, अब भी अलग-अलग आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट्स पर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। कई यूजर्स का कहना है कि वे अब तक ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, ऐसी शिकायतें रिपोर्ट करने वाले यूजर्स की संख्या हजारों से घटकर अब सैकड़ों में पहुंच चुकी है।
पिछले साल भी आई थी दिक्कत
याद दिला दें, पिछले साल अक्टूबर में भी ट्विटर की सेवाएं करीब दो घंटे के लिए ठप पड़ गई थीं। तब कंपनी ने सिस्टम में किए गए कुछ जरूरी बदलावों को ऐसा होने की वजह बताया था। ट्विटर की टीम ने तब कंपनी के सिस्टम्स में किए गए बदलाव दोबारा रिवर्ट कर दिए थे। इसके अलावा पिछले दिनों फेसबुक फैमिली की ऐप्स इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक भी डाउन हो गई थीं।
इस खबर को शेयर करें