शाओमी Mi 11 अल्ट्रा, 11 प्रो और 11 लाइट ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी ने अपनी Mi 11 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स ग्लोबली लॉन्च कर दिए हैं।
Mi 11 प्रो, Mi 11 अल्ट्रा और Mi 11 लाइट को 29 मार्च की रात वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया और ये फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारे गए हैं।
Mi 11 अल्ट्रा और Mi 11 प्रो कंपनी के हाई-एंड डिवाइस हैं, वहीं Mi 11 लाइट को शाओमी Mi 11 के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर पर लेकर आई है।
11 अल्ट्रा
फोन के रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले
Mi 11 अल्ट्रा को कंपनी Mi 11 से अलग डिजाइन के साथ लेकर आई है।
रियर पैनल पर फोन का कैमरा बंप मिनी सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसपर कॉल्स, बैटरी परसेंटेज और नोटिफिकेशंस दिखते हैं। यूजर्स इसकी मदद से सेल्फी भी ले सकते हैं।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP GN2 मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्पेसिफिकेशंस
ऐसे हैं Mi 11 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 अल्ट्रा में 6.81 इंच का 2K AMOLED पंच-होल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
फोन की 5,000mAh बैटरी को 67W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Mi 11 अल्ट्रा को कंपनी IP68 वॉटर एंड डर्ट रेसिस्टेंस के साथ लाई है और इसके स्टीरियो स्पीकर्स में हार्मन कार्डन ऑडियो, NFC सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
जानकारी
इतनी है Mi 11 अल्ट्रा की कीमत
Mi 11 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 5,999 युआन (करीब 66,300 रुपये) 8GB+256GB मॉडल के लिए रखी गई है। इसके 12GB+265GB और 12GB+512GB मॉडल्स को क्रम से 6,499 युआन (करीब 71,900 रुपये) और 6,999 युआन (करीब 77,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
11 प्रो
Mi 11 प्रो के फीचर्स और कीमत
IP68 रेटिंग वाले इस फोन का डिजाइन Mi 11 जैसा ही है और इसमें 6.81 इंच का AMOLED 2K डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है।
कैमरा मॉड्यूल में 50MP सैमसंग GM2 सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
20MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 5,000mAh बैटरी 67W फास्ट वायर्ड/वायरलेस चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
जानकारी
इतनी है Mi 11 प्रो की कीमत
Mi 11 प्रो के 8GB+128GB बेस मॉडल की कीमत 4,999 युआन (करीब 55,300 रुपये) रखी गई है। वहीं, 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल्स को क्रम से 5,299 युआन (करीब 58,400 रुपये) और 5,699 युआन (करीब 63,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।
11 लाइट
Mi 11 लाइट 5G में मिले ऐसे फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
बाकी दोनों मॉडल्स स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आते हैं, वहीं Mi 11 लाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है।
कैमरा मॉड्यूल में 64MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है।
20MP फ्रंट कैमरा वाले डिवाइस में 4,250mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
जानकारी
इतनी है Mi 11 लाइट की कीमत
शाओमी Mi 11 लाइट के दो वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं। पहले 8GB+128GB मॉडल को 2,299 युआन (करीब 25,400 रुपये) और दूसरे 8GB+256GB मॉडल को 2,599 युआन (करीब 28,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है। सभी डिवाइसेज की सेल अप्रैल महीने में शुरू होगी।