भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च होगा दो स्क्रीन्स वाला शाओमी Mi 11 अल्ट्रा
शाओमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 अल्ट्रा की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। इसे भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब यह भारत में प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। Mi इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है। इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
स्मार्टफोन में दी गईं दो डिस्प्ले
शाओमी Mi 11 अल्ट्रा में स्लिम बेजल, कर्व्ड एज, IP68 रेटेड बिल्ड क्वालिटी और इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ हाई रेजॉल्यूशन वाली सेल्फी लेने के लिए एक सेकेंडरी छोटी स्क्रीन भी दी गई है। शाओमी Mi 11 अल्ट्रा में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1440X3200 पिक्सल वाली 6.81 इंच की qHD+ OLED डिस्प्ले लगी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे और आगे की ओर एक कैमरा दिया गया है। इसमें पीछे 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ डुअल टोन फ्लैश लगा हुआ है। Mi 11 अल्ट्रा में 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 24/30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि Mi 11 अल्ट्रा एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 12GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 67W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स
शाओमी Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ ऑप्टिकल सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0 पोर्ट और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO और QZSS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
क्या होगी कीमत?
स्मार्टफोन की सटीक कीमत 23 अप्रैल को लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, चीन में इसके 8GB RAM के साथ-साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 66,450 रुपये है।