वीवो के कई स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का फायदा
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने कई मॉडल पर बड़ी छूट दे रही है। दरअसल, कंपनी ने भारत में पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी अपने कई नए और पुराने स्मार्टफोन जैसे वीवो V17 प्रो, वीवो Z10 प्रो और वीवो Z1X आदि पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट 12 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा।
डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक और कूपन
वीवो के फोन पर इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत दूसरी बड़ी वेबसाइट्स से उठाया जा सकता है। डिस्काउंट के अलावा कंपनी कई स्मार्टफोन पर कूपन डील और कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा वीवो के कुछ स्मार्टफोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और फ्री एक्सेसरीज भी मिल रही है। कंपनी ने ग्राहकों को 10 फीसदी छूट देेने के लिए ICICI और HDFC बैंक से हाथ मिलाया है।
इन फोन पर मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी के इस ऑफर के तहत वीवो के V17 Pro, V15 Pro, V15, S1, Y12, Y15, Y17, Z1 Pro, Z1x आदि पर डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के जरिए अपने पुराने फोन को अपग्रेड कर सकते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को वीवो रिवार्ड एंड अपग्रेड ऐप पर एक आसान प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा 10 फीसदी कैशबैक
बता दें कि कुछ वीवो स्मार्टफोन HDFC और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक के साथ मिल रहे हैं। जिन फोन पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है उनके साथ ब्लूटूथ इयरप्लग या इयरफोन फ्री दिए जा रहे हैं।