
गेमिंग लैपटॉप और गेमिंग कंसोल लॉन्च कर सकती है हुवाई
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी हुवाई का बड़ा स्मार्टफोन और नेटवर्किंग टूल्स मार्केट है और दोनों ही सेगमेंट्स पर अमेरिका की ओर से लगाए गए ट्रेड बैन का असर पड़ा है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि हुवाई PC और कंसोल गेमिंग सेक्शन में कुछ नया लॉन्च करेगी और जल्द हुवाई गेमिंग लैपटॉप मार्केट में आ सकता है।
साथ ही सोनी प्लेस्टेशन और माइक्रोसॉफ्ट X-बॉक्स को टक्कर देने के लिए कंपनी नया गेमिंग कंसोल लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट
गेमिंग सेगमेंट में रखेगी कदम
हुवाईसेंट्रल की रिपोर्ट में एक टिप्सटर के हवाले से कहा गया है कि चाइनीज टेक कंपनी गेमिंग मार्केट में कदम रखेगी और एक गेमिंग लैपटॉप के अलावा गेमिंग कंसोल पर भी काम कर रही है।
नए डिवाइसेज का लॉन्च दूर होने के चलते हुवाई ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है और कोई टीजर सामने नहीं आया है।
हालांकि पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो 2021 के आखिर तक हुवाई अपना पहला गेमिंग लैपटॉप ला सकती है।
अपग्रेड
मौजूदा लैपटॉप लाइनअप को मिलेगा अपग्रेड
हुवाई के पास पहले से एक लैपटॉप लाइनअप मेटबुक मौजूद है, इसे अपग्रेड्स देकर नए गेमिंग लैपटॉप्स की शक्ल में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हुवाई पहले अपना गेमिंग लैपटॉप पिछले साल लॉन्च करने वाली थी लेकिन कुछ वजहों से इसका लॉन्च टाल दिया गया।
अपने गेमिंग लैपटॉप और कंसोल के लिए कंपनी दूसरे चाइनीज वेंडर्स और गेमिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर सकती है, जिससे स्थानीय यूजर्स को कस्टमाइज कंटेंट दिया जा सके।
कंसोल
पहले भी ला चुकी है गेमिंग कंसोल
साल 2014 में हुवाई ने एंड्रॉयड-पावर्ड गेमिंग कंसोल 'ट्रॉन कंसोल' नाम से लॉन्च किया था।
यह गेमिंग कंसोल N-विडिया टेग्रा 4 पावर्ड था और इसमें एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता था।
हालांकि, इस बार कंपनी एक फुल-फ्लेज्ड गेमिंग कंसोल पर काम कर रही है और यह निन्टेंडो स्विच जितना पोर्टेबल नहीं होगा।
फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना जरूर है कि हुवावे की कोशिश प्लेस्टेशन और X-बॉक्स के मौजूदा मार्केट में जगह बनाने की होगी।
चुनौती
अमेरिका से पार्ट्स मंगवाने पर पाबंदी
हुवाई पर अमेरिका की ओर से व्यापारिक बैन लगने के बाद कंपनी अमेरिका में अपने पार्टनर्स के साथ बिजनेस नहीं कर सकती।
नया गेमिंग लैपटॉप और कंसोल तैयार करने के लिए भी कई पार्ट्स हुवाई को अमेरिका से मंगवाने की जरूरत होगी, जिनके विकल्प कंपनी को तलाशने होंगे।
साथ ही सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल को लेकर हुवाई पर कई पाबंदियां हैं, जिनके चलते संभव है कि हुवाई नए गेमिंग प्रोडक्ट्स सिर्फ अपनी होम-कंट्री चीन में लॉन्च करे।