पोको X3 प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पोको X3 प्रो लॉन्च कर दिया है और इस फोन को कंपनी साल 2018 में लॉन्च पोको F1 के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। इस डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें मिलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है, जो परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 855 प्लस को टक्कर देता है। पोको इसे सबसे पावरफुल मिडरेंज फोन बता रही है और इसका AnTuTu स्कोर 491,000 रिकॉर्ड किया गया है।
खास लिक्विडकूल प्लस कूलिंग सॉल्यूशन
डिवाइस देर तक इस्तेमाल करते वक्त या गेमिंग के दौरान गर्म ना हो इसके लिए पोको एक खास कूलिंग सॉल्यूशन इसमें दे रही है। नए सिस्टम को लिक्विडकूल प्लस कूलिंग सिस्टम नाम दिया गया है और इसमें पतले कॉपर हीट पाइप को ग्रेफाइट की कई परतों के बीच फ्यूज किया गया है। डिवाइस में LPDDR4X रैम और ज्यादा तेज UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। गेमर्स के लिए फोन में खास Z-एक्सिस हैप्टिक फीडबैक सिस्टम दिया गया है।
पोको X3 से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशंस रेग्युलर पोको X3 से मिलते-जुलते हैं। हालांकि, 6,000mAh की बैटरी के मुकाबले पोको X3 प्रो में छोटी 5,160mAh की बैटरी दी गई है। नए फोन में रियर पैनल पर पोको X3 के 64MP कैमरा के मुकाबले 48MP का मेन सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले को अपग्रेड्स दिए गए हैं और इसपर पोको X3 के गोरिल्ला ग्लास 5 के मुकाबले, गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
120Hz हाई रिफ्रेश-रेट वाला होल-पंच डिस्प्ले
पोको X3 प्रो में 6.67 इंच का FHD+ डॉटडिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। 120Hz डायनमिक हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाले डिस्प्ले वाला यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है और पोको लॉन्चर यूजर्स को मिलता है। ऑथेंटिकेशन के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी 5,160mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप
बात पोको X3 प्रो के कैमरा की करें तो मॉड्यूल में 48MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन 20MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस का जिक्र करें तो फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और GPS/ A-GPS दिया गया है। USB टाइप-C पोर्ट के अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
18,999 रुपये रखी गई शुरुआती कीमत
पोको X3 प्रो की शुरुआती कीमत 6GB+128GB बेस मॉडल के लिए 18,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसका दूसरा 8GB+128GB मॉडल 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पोको X3 प्रो की पहली सेल 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी और इसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। पोको इस डिवाइस के साथ कई लॉन्च ऑफर्स दे रही है और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा।