वीवो ने घटाई इन दो स्मार्टफोन्स की कीमतें, जानिए फीचर्स और नये दाम
वीवो ने भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने दो स्मार्टफोन्स को सस्ता कर दिया है। S1 प्रो और Y50 मॉडल की कीमतों में 1,000 रुपये की कमी की गई है। मिड रेंज वाले S1 प्रो अब भारत में 18,990 रुपये और Y50 16,990 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि ये स्मार्टफोन्स इन्हीं कीमतों में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन खरीदे जा सकते हैं। आइए इनके शानदार फीचर्स के बारे में यहां से जानें।
S1 प्रो में 6.38 इंच की दी गई डिस्प्ले
वीवो S1 प्रो में स्लिम बेजल के साथ-साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें 1080x2340 पिक्सल वाली 6.38 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट लगी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM), 128GB स्टोरेज और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटो के लिए एक नहीं बल्कि चार-चार कैमरे
इसमें एक नहीं बल्कि कई कैमरे हैं। वीवो S1 प्रो में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है।
Y50 की बैटरी है काफी दमदार
Y50 में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह 1080x2400 पिक्सल वाली 6.53 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन को स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट लगा हुआ है। इसके अन्य फीचर्स में 8GB RAM शामिल है। इसकी स्टोरेज को बढ़ाकर 128GB तक किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच 10 पर चलता है और इसमें 15W से फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी है।
Y50 में भी हैं कई कैमरे
वीवो S1 की तरह वीवो Y50 में भी कई कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है।
सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही छूट
वीवो के साथ-साथ सैमसंग ने भी अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतें कम की हैं। सैमसंग के गैलेक्सी A51 और A71 को 2,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। A51 का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब 23,999 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 25,999 रुपये मिल रहा है। गैलेक्सी A71 का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 30,999 रुपये में मिल रहा है। इनके फीचर्स जानने के लिए यहां टैप करें।