Page Loader
नया फोन खरीद रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए इन मोबाइल्स पर करें विचार

नया फोन खरीद रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए इन मोबाइल्स पर करें विचार

Jun 22, 2020
07:14 pm

क्या है खबर?

दुनिया भर में चल रहे कोरोना वायरस संकट और कई महीनों से लागू लॉकडाउन की वजह से कई मोबाइल कंपनियां अपने नए फोन लॉन्च नहीं कर पाईं थीं। अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कई नए और बेहतरीन फोन लॉन्च किए जा रहे हैं। अगर आपका फोन खराब हो गया है तो आप भारत में लॉन्च हुए इन मोबाइल्स को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। अच्छे फीचर्स होने के साथ-साथ ये फोन किफायती भी हैं।

#1

नोकिया 5310

साल 2007 में लॉन्च हुए नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक के रिफ्रेश्ड वर्जन नोकिया 5310 2020 को भारत में पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। यह तीन कलर वेरिएंट में मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 3,399 रुपये है। अगर इसके साफ्टवेयर की बात करें तो यह सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले है। अगर आपको एक स्मार्टफोन के साथ-साथ सस्ता और बढ़िया फीचरफोन रखना है तो यह बढ़िया विकल्प है।

#2

सैमसंग गैलेक्सी A21s

पिछले सप्ताह ही सैमसंग गैलेक्सी A21s को भी लॉन्च किया गया था। इसमें 6.5 इंच की Infinity-O डिस्प्ले है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन में दी गई 5,000 mAh की बैटरी 21 घंटे तक के विडियो प्ले बैक और 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज और 4GB की RAM के साथ-साथ 48MP+8MP+2MP+2MP का प्राइमरी और 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत 16,499 रुपये है।

#3

ओप्पो फाइंड X2 सीरीज

ओप्पो ने भारत में अपनी X2 सीरीज लॉन्च की है। इसके दोनों स्मार्टफोन्स ओप्पो फाइंड X2 और ओप्पो फाइंड X2 प्रो काफी दमदार हैं। ओप्पो फाइंड X2 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 2.84GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 48MP+12MP+13MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, वहीं ओप्पो फाइंड X2 प्रो 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। दोनों में 1440*3168 पिक्सेल रेजॉलूशन वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले और 4,200 mAh बैटरी है।

#4

वनप्लस 8 और 8 प्रो

वनप्लस 8 और 8 प्रो भी लॉन्च किए जा चुके हैं और इनकी सेल 22 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। दोनों हैंडसेट पंच-होल डिज़ाइन, प्रीमियम इंटर्नल, वर्सेटाइल कैमरा से लैस हैं। साथ ही वनप्लस 8 में 6.55 इंच और वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच की डिस्प्ले है। 8GB/128GB वेरिएंट वाले वनप्लस 8 प्रो की कीमत 54,999 रुपये और 12GB/256GB वाले की 59,999 रुपये है। वहीं 6GB/128GB वेरिएंट वाले वनप्लस 8 की कीमत 41,999 रुपये है।