
मार्केट शेयर के मामले में साल के अंत तक सैमसंग को पछाड़ सकती है वीवो
क्या है खबर?
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो साल के अंत तक मार्केट शेयर के मामले में सैमसंग को पछाड़ सकती है।
वीवो इस साल की दूसरी तिमाही में 58 लाख स्मार्टफोन भारत लेकर आई है। इससे पहले कंपनी 45 लाख स्मार्टफोन भारत लाई थी।
इसके साथ ही वीवो का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शेयर बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया है। साल की पहली तिमाही में यह 15 प्रतिशत और पिछले साल 10 प्रतिशत था।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
मार्केट शेयर
मार्केट शेयर के मामले में पहले नंबर पर शाओमी
पिछले कुछ समय से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन वीवो पर इसका असर नहीं हुआ है।
वीवो की बिक्री लगातार उसी रफ्तार से जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी लगातार आठ तिमाहियों से सबसे आगे बनी हुई है।
कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर पर कब्जा जमाया है।
कंपनी दूसरी तिमाही में एक करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन भारत में लेकर आई है।
सैमसंग बनाम वीवो
दूसरे नंबर पर काबिज सैमसंग को वीवो से खतरा
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मार्केट शेयर के मामले में 22 प्रतिशत के सैमसंग दूसरे नंबर पर बनी हुई है, लेकिन कंपनी की बिक्री में गिरावट देखी गई है।
पहले पांच स्थान पर काबिज कंपनियों में केवल सैमसंग ऐसी कंपनी है, जिसको गिरावट देखनी पड़ी है।
सैमसंग स्मार्टफोन की शिपमेंट 27 प्रतिशत गिरकर 73 लाख यूनिट रह गई है। सैमसंग के बाद लिस्ट में वीवो (18 प्रतिशत), ओप्पो (नौ प्रतिशत) और रियलमी (आठ प्रतिशत) के साथ मौजूद हैं।
मार्केट शेयर
साल के अंत तक दूसरे नंबर पर आ सकती है वीवो
जानकारों का मानना है कि अगर यही हाल रहा तो वीवो इस साल के अंत तक मार्केट शेयर के मामले में सैमसंग को पछाड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो सकती है।
उनके मुताबिक, सैमसंग को अपनी जगह बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
वीवो फिलहाल 10-15 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन पर फोकस कर रही है।
कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन Y17 और Y91 का सबसे ज्यादा शिपमेंट किया।